Jamshedpur Today News : मानगो में ठंड को देखते हुए फुटपाथ में सोए हुए व्यक्ति/महिला को आश्रय गृह ले जाने का निर्देश

मानगो नगर निगम कार्यपालक पदाधिकारी  दीपक सहाय की अध्यक्षता में शेल्टर मेजरमेंट कमेटी की बैठक का आयोजन

163

आश्रय गृहों में कंबल वितरण करने का निर्देश

Jamshedpur ।

झारखंड के जमशेदपुर के मानगो नगर निगम कार्यलय में शेल्टर मैनेजमेंट कमिटी के बैठक का आयोजन कार्यपालक पदाधिकारी श्री दीपक सहाय की अध्यक्षता में की गई। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी ने ठंड को देखते हुए कार्यरत एजेंसी साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर एवं सेफ अप्रोच के प्रतिनिधि को ठंड में सड़क के किनारे सोए हुए लोगों को आश्रय गृह पहुंचाने का निर्देश दिया।
एवं प्रचार प्रसार करते हुए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक चौराहा आदि जगहों पर पोस्टर बैनर लगाने का निर्देश दिया गया तथा पंपलेट आदि का वितरण कर आश्रय गृह का प्रचार प्रसार कर लोगों को जानकारी देने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने कल से शाम को 6:00 से 8:00 के बीच दोनों सेंटर एजेंसियों को प्रचार प्रसार हेतु नगर निगम क्षेत्र में माइकिंग कराने का निर्देश दिया।

पदाधिकारी में आश्रय गृह में रखने वाले सभी रजिस्टर को अपडेट करने का निर्देश दिया। पदाधिकारी ने कहा नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड सरकार रांची के द्वारा आवंटित दोनों आश्रय गृह (कुमकुम बस्ती एवं दाई गुटू )के संचालन करने वाले दोनों नए एजेंसियों के कर्मियों को आईडी कार्ड देते हुए पूर्ण विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

मानगो नगर निगम क्षेत्र के चौक चौराहों एवं फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को रेस्क्यू कर आश्रय गृह ले जाने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि फुटपाथ पर सोने वाले आश्रय विहीन लोगों को शेल्टर होम ले जाने हेतु गाड़ी की व्यवस्था की जाए और आश्रय गृह तक पहुंचाया जाए।
दाईगुटू आश्रय गृह में महिलाओं के लिए विभाग द्वारा आवंटित किया गया है इसलिए नगर निगम क्षेत्र में चौक चौराहा में रहने वाले शहरी बेघर महिलाओं को आश्रय गृह पहुंचाने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी ने दोनों आश्रय गृहों में कंबल वितरण करने का निर्देश दिया गया।

कार्यपालक पदाधिकारी ने कार्यरत दोनों एजेंसी को शेल्टर होम में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया गया । पदाधिकारी ने कहा दोनों आश्रय गृहों में मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर आदि के पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया और आश्रय गृहों को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया गया।
पदाधिकारी ने कहा आश्रय गृह में रहने वाले शहरी बेघरों को जो वैक्सीन अब तक नहीं लगाए हैं उन्हें वैक्सीनेशन हेतु टीकाकरण शिविर में आवश्यक रूप से भेजा जाए ।
इस अवसर पर सीएमएम निर्मल कुमार, कनीय अभियंता नंदू कुमार, सुबोध कुमार , शेल्टर होम के संचालित करने वाले एजेंसी साईं ब्यूटी एंड हेल्थ केयर की केयरटेकर उषा देवी और मंजू देवी एवं सेफ एप्रोच के प्रतिनिधि मिथुन कुमार एवं केयरटेकर तथा सेंटर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More