Jamshedpur।
*शहीदों की शहादत को समर्पित रक्तदान शिविर संपन्
सिख पंथ के शहीदों को समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन शुक्रवार को मानगो गुरुद्वारा परिसर में हुआ। जिसमें एक सौ यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
पंथिक परंपरा के अनुसार बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह, माता गुजर कौर, बाबा जीवन सिंह जी रंगरेटा एवम अन्य शहीदों के लिए अरदास हुई और इसके साथ ही रक्तदाताओं के जीवन में गुरु घर की खुशियां प्रदान करने की भी अरदास हुई। उत्साह के साथ स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है और शहीदों की याद में संगत ने जो जोश दिखाया है उसके लिए में संगत का धन्यवाद करता हूँ।
रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए सीजीपीसी संचालन समिति प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह, प्रधान भगवान सिंह, साकची गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू, झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह पप्पू, सतिंदर सिंह रोमी व अन्य उपस्थित थे।
सरदार शैलेंद्र सिंह के अनुसार धर्म जाति भाषा प्रांत से ऊपर उठकर दूसरों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि है। रक्तदान से बढ़कर सराहनीय कार्य और कोई दूसरा हो नहीं सकता है।
इसे सफल बनाने में मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू, एमजीएम ब्लड बैंक के डॉक्टर श्वेता सहाय, तकनीशियन संजय कुमार, राघव कुमार, ऋतुराज, काउंसलर हुस्नआरा, जसवंत सिंह , जसवीर सिंह सोनी, इकबाल सिंह भगत सिंह, सुखदेव सिंह, सर्वजीत सिंह, रविंदर सिंह सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।

