Jamshedpur today news:मानगो गुरुद्वारा की शान बढ़ाएगा नया गुम्बद, बैसाखी वाले दिन होगा संगत को समर्पित
पंज-प्यारे करेंगे उद्घाटन, अखण्ड पाठ रखाये जायेंगे यहां: भगवान सिंह

जमशेदपुर।

गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो की संगत को बैसाखी वाले दिन नए गुम्बद की सौगात मिलेगी। निर्माणाधीन गुंबद लगभग बन कर तैयार है जिसके उद्घाटन 14 अप्रैल को बैसाखी वाले दिन किया जायेगा।
इस संबंध में विस्तारपूर्वक बताते हुए मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह ने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण गुम्बद में अखंड पाठ रखाया जाएगा तथा बैसाखी को अकाली दल के पंज प्यारे गुरुमत अनुसार इसका उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि इस गुम्बद निर्माण से गुरुद्वारा साहिब की सुदंरता और अधिक बढ़ जाएगी।
मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने कहा कि बस कुछ दिनों का काम और बचा है जो कि बैसाखी से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
जस्सू ने बताया कि गुंबद के नामकरण पर भी विचार चल रहा है, जल्द ही कमिटि सदस्यों से बैठक कर इस पर निर्णय लिया जायेगा। मानगो गुरुद्वारा के कोषाध्यक्ष मनदीप सिंह ने कहा कि गुम्बद निर्माण में लगभग 16 लाख रुपयों का खर्च हो चुका है लेकिन पूर्ण गुम्बद निर्माण होने तक अनुमानित खर्च 18 लाख है।