Jamshedpur today news:श्री श्री हनुमान मंदिर में हुआ मंगल आरती और अटल जी को दी गई श्रधांजलि

170

जमशेदपुर।

मंगलवार को श्री श्री हनुमान मंदिर साक्ची जमशेदपुर में मंगल आरती हुई जुटे सैकड़ो लोग बटे लड्डू और खीर
जिसमें शहर के कई प्रबुद्ध लोगो ने हाजिरी लगाया साथ ही देश के पूर्व प्रधानमंत्री कवि श्रधेय स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रधांजलि दी गई, उक्त अवसर पर वीर सिंह ने बताया कि स्वर्गीय अटल जी के कथन उनके सादगी आज भी राष्ट्र प्रेम के तरफ खिंचती है और ऐसे व्यक्तित्व के लोग कभी मरते नही बल्कि इतिहास उन्हे अमर बना देती है, ऐसा व्यक्तित्व जिसका पक्ष और विपक्ष सदैव याद करता है उनके कार्यकुशलता देश के लिये गौरवशाली रहा है ।
इससे पूर्व सभी ने बजरंगबली के चरणों मे शीश झुका कर सनातन उत्सव समिति द्वारा किये गए कार्यो की सराहना की साथ ही सनातन उत्सव समिति के सदस्यों संग मन्दिर के निर्माण कार्य मे आ रहे अवरोध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरह पूरा देश हिन्दू और हिंदुत्व के लिये निरन्तर आगे बढ़ रहे है तो दूसरी तरफ इस मंदिर को मैं लगभग 20 वर्षो से देखते आ रहा हूं इसकी भव्यता और शहर के बीच चौक पर प्रभु श्री हनुमान की हो रही आरती हिन्दूतव का सजग और सार्थक प्रहरी के रूप में भविष्य को इंगित करता है , लेकिन दुर्भाग्य है कि अबतक मन्दिर निर्माण नही हो पाया है कारण कोई भी हो लेकिन मन्दिर निर्माण होना चाहिए और शहर के हमलोग सनातन उत्सव समिति के संग प्रशासन से सहयोग से मन्दिर निर्माण कार्य हो ताकि देश मे हिंदुतब की अलख जागृत हो सके
मंगल आरती में सनातन उत्सव समिति के संस्थापक सदस्य चिन्टू सिंह, वीर सिंह, अप्पू तिवारी, ललित राव, कुलदीप सिंह, चुनमुन सिंह, मनीष सिंह, प्रतीक सिंह, अमृत सिंह, अभय सिंह, लक्की सिंह, साहिल पति, सन्नी कुमार, विशु कुँवर,बीरेंद्र भुइयां, राज शर्मा , सुजल कुमार, भोलू कुमार, दीपक शुक्ला, अदिय्य सिंह समेत अन्य मौजूद रहे ।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More