JAMSHEDPUR TODAY NEWS :कुणाल षाडंगी ने पूरा किया अपना वादा , रोलाडीह ग्राम वासियों को मिला 25 केवी का ट्रांसफार्मर, आज हुआ उद्घाटन
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला का पोटका प्रखंड के धीरोल पंचायत स्थित रोलडीह गांव में लगभग 4 महीना से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीण अंधकार में थे।
ग्रामीणों के द्वारा इसके लिए कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार भी लगाई गई। लेकिन किसी ने इनके समस्या का समाधान नहीं किया। अंत में यहां के ग्रामीणों ने भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी से गुहार लगाई ।
जिसके बाद कुणाल षाडंगी ने गांव में ग्रामीणों से मिलकर उनको आश्वासन दिया था कि 2 दिन के अंदर 25 केवी के ट्रांसफॉर्मर लग जाएगा उन्होंने विद्युत विभाग के जीएम से बात कर 2 दिन के अंदर 25 केवी के ट्रांसफार्मर रोलाडीह गांव को दिलवाए तथा आज खुद गांव में पहुंचकर धीरोल पंचायत के मुखिया आशा रानी सरदार के हाथो से नए 25 केवी ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन करवाएं।
वहीं कुणाल षाडंगी के ग्राम में पहुंचने से ग्रामीण ने कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया ।जिसमें उनके प्रमुख समस्याओं में पीने का पानी तथा सड़क की समस्या जो कि बहुत बड़ी समस्या हैष जिसके कारण ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार भी किया था ।लेकिन अभी तक सड़क नहीं बना जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है। कुणाल षाड़गी ने सभी ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि उनके परेशानियों का जल्द से जल्द समाधान करने का कोशिश करेंगे।
मौके पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा धीरोल पंचायत के मुखिया आशा रानी सरदार,भाजपा युवा मोर्चा जादूगोड़ा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह,सुखदेव सरदार, भाजपा मंडल महामंत्री मनोज सिंह,अनुपम कर, सनातन गोप,रंजीत गोप,सुधाकर गोप,अनिल गोप तथा भारी मात्रा में ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments are closed.