Jamshedpur Today News:कुणाल षाड़ंगी की अगुवाई में राज्यपाल से मिला सिख समाज का शिष्टमंडल, जमशेदपुर और पटना में संगत के दर्शन का दिया न्यौता
गुरुगोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर जमशेदपुर आ सकते हैं राज्यपाल
Jamshedpur ।
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की अगुआई में जमशेदपुर के विभिन्न सिख संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने राँची स्थित राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाक़ात कर उन्हें जमशेदपुर आगमन के लिए निमंत्रण दिया। सिख समाज के दशमेश पिता गुरुगोविंद सिंह जी की जयंती पर आगामी 09 जनवरी को जमशेदपुर में निर्धारित नगर कीर्तन और संगत के लिए राज्यपाल को निमंत्रण पत्र सौंपा गया। वहीं तख्त श्री पटना साहिब में गुरु तेग बहादुर जी एवं गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व में शामिल होने का आमंत्रण पत्र भी सौंपा गया। मौके पर कुणाल षाड़ंगी ने राज्यपाल से सिख समाज के जाती प्रमाण पत्र के संदर्भ में समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण का आग्रह किया। इससे पूर्व सांझी आवाज़ संस्था की ओर से राज्यपाल महोदय को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र एवं गुरु महाराज जी की तस्वीर भेंटकर अभिनंदन किया। संस्था ने आग्रह किया कि राजभवन में गुरु महाराज के प्रकाश पर्व पर कीर्तन दरबार का आयोजन हो। राज्यपाल ने सभी सुझावों और आग्रहों को सुनते हुए उचित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजभवन में कीर्तन दरबार के आयोजन को लेकर वे जल्द ही बैठक आयोजित कर सम्बंधित निर्णय लेंगे। कहा कि गुरु महाराज की कृपा हुई तो वो पटना साहिब और जमशेदपुर में संगत के दर्शन को अवश्य आएंगे। मौके पर विशेष रूप से पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी के अलावे सांझी आवाज़ संस्था के संयोजक सरदार सतवीर सिंह सोमू,चंचल भाटिया, दमनप्रीत सिंह एवं इंदरजीत सिंह मौजूद रहें।
Comments are closed.