जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने कंगना राणोत पर वार करते हुए उन्हें हद में रहने की सलाह दी है हरविंदर ने कहा की उसे किस हक़ से पद्मश्री का अवोड़ दिया गया है ये समझ से परे है उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी में अपनी क़ुर्बानी देने वालों को जब एक सनकी एक्टर भीख बताती है तो बहुत शर्म अति है की एसी ओरत को भारत सरकार सनमानित करती है हरविंदर ने कहा है की पहले कंगना ने किसानो का मज़ाक़ उड़ाया फिर भारत की आज़ादी में क़ुर्बानी देने वालों के बारे में ग़लत बयान बाज़ी की ओर अब जब सरकार ने तीनो कृषि क़ानून वापस लिए तो उसके पेट में दर्द होने लगा हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने जमशेदपुर के तमाम लोगों से अपलि की है की कोई भी सक्श उस पागल सनकी ओरत की मूवी ना देखने जाए ओर ना ही शहर में उसी मूवी लगने दे उन्होंने ने भारत सरकार से अपील की है की तुरत उससे पद्मश्री वापिस लिया जाए वरना ये 1947 में देश को आज़ादी दिलाने वालों का मज़ाक़ उड़ाने जेसा होगा
Comments are closed.