Jamshedpur Today News Khaber Dopher : @2PM शहर के दस बड़ी खबर करने के लिए यहां करे Click

1,039

Jamshedpur

हमारे पेज में एक बार  फिर  आप सबों का स्वागत है। शहर और इसके आस पास क्षेत्रो की दस खबर के साथ एक बार फिर हम हाजिर है।लेकिन इसके लिए आपको www.biharjharkhandnewsnetwork.com को जरुर पढे।

  1.   बिहार के लिए  फिर चलेगी  टाटा-कटिहार स्पेशल बाई-विकली ट्रेन 10 नवंबर  जमशेदपुर ।
    दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटा कटिहार स्पेशल ट्रेन को एक बार चालू करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक 10 नवंबर से  यह ट्रेन साप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार को टाटानगर से खुलेगी। वही 11 नवबंर से कटिहार सप्ताह में दो दिन बुधवार व शनिवार चला करेगी। इस ट्रेन का पुरी तरह अलग रैक रहेगा।  इस ट्रेन के पून चालू होने से टाटा-कटिहार ट्रेन से बरौनी, खगड़िया, बेगूसराय, सहरसा, मानसी, नवगछिया और कटिहार के यात्रियों को लाभ होगा। इस ट्रेन का नया नबंर दिया गया है । नया नबंर 08141 टाटा से कटिहार के लिए बुधवार व शनिवार को रात 9.25 बजे टाटानगर से चलेगी, जो कि दूसरे दिन दोपहर 2.25 बजे कटिहार पहुंचेगी। वहीं, दूसरी ओर 08142 कटिहार से टाटानगर के लिए शुक्रवार व सोमवार को दोपहर दो बजे चलेगी, जो कि अगले दिन सुबह 6.20 बजे टाटा  पहुचेगी।

  2.  बाबा बैजनाथ सेवा संघ मानगो जमशेदपुर,5000 छठ व्रत धारियों के बीच प्रसाद वितरण करेगा

जमशेदपुर। बाबा बैजनाथ सेवा संघ मानगो जमशेदपुर,5000 छठ व्रत धारियों के बीच प्रसाद आपके द्वार कार्यक्रम        के तहत निशुल्क प्रसाद वितरण का कार्यक्रम करेगा। बड़ा हनुमान मंदिर मानगों में संवाददाता सम्मेलन को            संबोधित  करते हुए संघ के संस्थापक सदस्य भाजपा के नेता विकास सिंह ने बताया कोविड-19 के कारण हीरा होटल       मैदान में इस वर्ष शिविर लगाकर नहीं बल्कि मानगों के मोहल्लों में जाकर छठ ब्रत धारियों के बीच कपड़े के थैले में        प्रसाद का वितरण करेगा। प्रसाद की मात्रा इतनी रहेगी आसानी से कोई भी छठ व्रतधारी पूजन कर सकता है कपड़े        के झोले में सूप, नारियल, गागल, केला, सेव ,संतरा एवं पूजन सामग्री भरकर वाहन के द्वारा मोहल्ले में प्रसाद छठ             व्रतधारीयों के घर पहुंचाया जाएगा ।

3. महानगर भाजपा ने पेट्रोल में वैट कम करने के लिए मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

जमशेदपुर।

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल से वैट घटाकर जनता को बड़ी राहत देने के पश्चात झारखंड सरकार द्वारा अपने हिस्से के वैट एवं सेस में कटौती करने संबंधी कोई पहल ना करने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष  गुँजन यादव के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर राहत देने की माँग की गई। 

4.  शनिवार को पेट्रोल 98.45 और डीजल 91.48

जमशेदपुर।

 IOC से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 98.45 रुपया होगा। जबकि डीजल की कीमत 91.48 प्रतिलीटर रहेगा।

5.टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर  9 नवंबर से रोजाना

जमशेदपुर।

दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर स्पेशल ट्रेन 08151/08152 का परिचालन आगामी नौ नवंबर से परिचालन करने का निर्णय लिया  है। इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे अधिसुचना जारी कर दी है। अधिसुचना के मुताबिक ट्रेन संख्या  08151 टाटानगर-बरकाकाना पैसेंजर नौ नवंबर को टाटानगर से दोपहर 3.15 बजे खुलेगी. जो चांडिल दोपहर 4.25 में पहुंचेगी, वहीं मूरी से शाम 6.15 में, रामगढ़ कैंट से शाम 7.40 में प्रस्थान करेगी, बरकाकाना रात 9.25 बजे पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 08152 बरकाकाना-टाटानगर स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से रोजाना बरकाकाना से सुबह 4.30 बजे खुलेगी, जो रामगढ़ कैंट सुबह 4.40, मूरी सुबह 6.05 बजे, चांडिल सुबह 8.31 बजे पहुंचेगी, वहीं यह ट्रेन टाटा सुबह 10.20 मिनट पर पहुंचेगी।

6  .मोदी ने दिया देश को त्योहारों का तोहफा–अनिल मोदी।
जमशेदपुर–भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल एवं डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने की घोषणा का स्वागत करते हुए इसे जनता के लिए त्योहारों का उपहार बताया है।उन्होनें कहा कि इस घोषणा के बाद से डीज़ल ओर पेट्रोल के दाम में कमी आई है।उन्होनें कहा कि अब राज्य सरकार को भी पेट्रोल और डीजल पर वैट घटाना चहिये ताकि इनके दर में ओर गिरावट आ सके ।

7.कोरोना टीकाकरण  आज  रहेगां बंद

जमशेदपुर।
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र  आज बंद रहेंगे। सभी सेंटर पर प्रतिनियुक्त नर्स एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साप्ताहिक अवकाश होने के कारण कल टीकाकरण कार्य बंद रखा गया है। जिला प्रशासन के आदेशानुसार प्रतिनियुक्त कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश के कारण अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को टीकाकरण कार्य बंद रहेगा।

8.621वां नेत्र शिविर जाने माने समाजसेवी, उद्योगपति व रेड क्रॉस के पेट्रन स्व. चन्दूलाल जी भालोटिया के पुण्य स्मृति में 6 से 8 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा।

जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से 621वां नेत्र शिविर जाने माने समाजसेवी, उद्योगपति व रेड क्रॉस के पेट्रन स्व. चन्दूलाल जी भालोटिया के पुण्य स्मृति में 6 से 8 नवम्बर तक आयोजित किया जायेगा। चन्दूलाल भालोटिया सोशियल वेल्फेयर चैरिटेबल ट्रस्ट के संयोजन में बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में आयोजित हो रहे नेत्र शिविर के पहले दिन 6 नवम्बर शनिवार को नेत्र रोगियों के आंखों की जांच की जायेगी तथा मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों का चयन किया जायेगा। मोतियाबिन्द ग्रस्त नेत्र रोगियों के आंखों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रविवार 7 नवम्बर को नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा की जायेगी। 8 नवम्बर सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच की जायेगी तथा उन्हें आवश्यक दवा, चश्मा प्रदान करने का साथ आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान कर विदा किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी प्रदान करते हुए रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे आंखों की बीमारियों से प्रभावित लोगों को शिविर में पहुंचने में मदद पहुंचायें ताकि जरूरतमंद लोगों के आंखों को रौशनी मिल सके।

9.रेड क्रॉस भवन में सोमवार 8 नवम्बर को प्रातः 10 बजे रक्तदान शिविर का  आयोजन

जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा प्रत्येक माह की 8 तारीख को आयोजित होने वाला रक्तदान शिविर 8 नवम्बर को रेड क्रॉस रक्तदान समिति के अध्यक्ष  अरुण बांकरेवाल के संयोजन में आयोजित किया जायेगा। साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में सोमवार 8 नवम्बर को प्रातः 10 बजे रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री अरुण बांकरेवाल एवं उनके परिवार के सदस्यों द्वारा किया जायेगा। प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक रक्तदाता रक्तदान कर सकेंगे। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं से बढ़ चढ़कर रक्तदान करने की अपील की है।

10.आदित्यपुर ऑटोक्लस्टर  पानी का  पंप चोरी मामले में तीन गिरफ्तार

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर से सटे आदित्यपुर थाना अंतर्गत ऑटोकलस्टर स्थित पानी टंकी के पंप रूम से मोटर चोरी करने के आरोप में शुक्रवार को आदित्यपुर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही 24 घंटे के भीतर पुलिस ने चोरी की घटना का उदभेदन कर दिया है। इस सबंध में आदित्यपुर थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने बताया कि केईडब्ल्यू कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइज़र गोलमुरी निवासी धर्मेंद्र कुमार राय की शिकायत के आधार पर छापेमारी दल का गठन किया गया था। जिसके बाद छापेमारी दल ने आदित्यपुर निवासी भुट्टू महतो, गम्हरिया ब्लॉक, शिवनारायण रोड, 1 निवासी भोला सिंह मुंडा और सतबहनी आदित्यपुर निवासी जगमोहन महतो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पीएच इंडक्शन मोटर, टेम्पो, एक लोहे का करीब 08 फीट रड, स्कूटी, ओप्पो मोबाइल और जियो का मोबाइल बरामद किया। सभी लोगो ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More