Jamshedpur today news: कमलजीत के परिवार से मिल दी संतावना

171

जमशेदपुर : पिछले 15 जनवरी को कुवैत की तेल कंपनी में कार्यरत जमशेदपुर के टुइलाडूंगरी निवासी कमलजीत सिंह काम करने के दरमियां हुए हादसे में आग की चपेट में आ गए थे। आगजनी में उनका शरीर 80 प्रतिशत जल चुका था। 11 दिनों तक ज़िन्दगी से जंग लड़ते हुए आखिरकर पिछले दिनों कमलजीत जीवन की जंग हार गया।

जानकारी प्राप्त होते ही सिख समाज में गम का माहौल पसर गया और परिवार पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी कि पहल पर विदेश मंत्रलय से संपर्क कर परिवार को उनकी हादसे के बाद जानकारी प्राप्त हो पाई थी। अब देहांत उपरांत उनके शव को जमशेदपुर लाने की काम्यवाद तेज हो चुकी हैं।
आज परिवार के सदस्यों से भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी एवं भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने मुलाक़ात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की एवं आश्वासन दिया कि परिवार की मुश्किल स्तिथि में उनके साथ खड़े हैं।

बंटी ने दूरभाष पर पूर्व मुख्यमंत्री से बात कर वर्तमान स्तिथि से अवगत कराया और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी आश्वासन दिया कि रांची से लौटने के बाद वे परिवार से मुलाकात करेंगे और उनकी हर संभव मदद करेंगे। उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के समय 2019 में अंतरष्ट्रीय प्रवासी अनुदान योजना के तहत विदेशो में असामयिक मृत्यु होने पर जो लाभ मिलता था वह लाभ भी कमलजीत के परिवारों को जल्द मिले ये सुनिश्चित करेंगे।

इस दरमियान झारखंड गुरूद्वरा कमिटी के प्रधान सरदार शैलेंदर सिंह, स्त्री सतसंग सभा की चैयरमैन बीबी दलबीर कौर एवं परिवार एवं सिख सामज के अन्य लोग उपस्तिथ थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More