जमशेदपुर। सैरात की बढ़ी दर के खिलाफ कदमा के दुकानदारों ने गोलबंदी कर ली है और गुरुवार को जमशेदपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हरविंदर सिंह मंटू की अध्यक्षता में हुई बैठक में चट्टानी एकता का सबूत दिया।
यहां बैठक में हरविंदर सिंह मंटू ने उपायुक्त विजया जाघव के साथ हुई चर्चा को रखा। दुकानदारों ने अपनी आर्थिक परेशानियों को खुलकर कहा और प्रशासन से न्याय संगत कार्रवाई की अपेक्षा भी की।
हरविंदर सिंह मंटू ने कहा कि जिला उपायुक्त के कथनानुसार शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम के कार्यालय से सत्यापित प्रति निकाली जाएगी और उपायुक्त के न्यायालय में अपील दाखिल की जाएगी। मंटू के अनुसार उपायुक्त न्यायालय पर हमें भरोसा रखना चाहिए कि वहां से छोटे व्यापारियों और दुकानदारों को न्याय प्राप्त होगा और हम आर्थिक झंजावत से मुक्ति पा सकेंगे।
इस बैठक में पंकज अग्रवाल मनजीत सिंह कदमा दुकानदार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ एसएस सग्गू,महासचिव संजय सिंह, सभादीप राय चौधरी, रोहित साहू, रमेश शर्मा, पप्पू चौधरी, विशाल, धर्मेंद्र सिंह, मानिकचंद, देवी सिंघा के अलावा अन्य दुकानदार उपस्थित थे।
Comments are closed.