Akhil Bharitya Kavayitree Sammelan : ईसीएल ने राष्ट्र का प्रथम कवयित्री सम्मेलन कर रचा इतिहास

268

jamshedpur

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के बहुआयामी मिशन इंद्रधनुष की टीम ने दिनांक 17.11.2021 (बुधवार) को डिसेरगढ़ क्लब, झालबगान (आसनसोल) में अखिल भारतीय कवयित्री सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय ख़्याति प्राप्त देश के कोने-कोने से आई 06 कवयित्रियों ने कविताओं के समस्त विधाओं में कविता पाठ कर उपस्थित स्त्री श्रोताओं का मन मोह लिया है। इस कवयित्री सम्मेलन की ख़ास बात यह रही कि आयोजन की प्रत्येक गतिविधियाँ व कार्य स्त्रीशक्ति द्वारा की गई। कवयित्रियाँ, श्रोताएँ, संचालिका, आयोजक, साउंड सिस्टम इंजीनियर, विडियोग्राफी, फोटोग्राफी, जलपान वितरक, इत्यादि समस्त महिलाएँ रहीं।

आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान कवयित्री सम्मेलन में कोल्हान विश्वविद्यालय की
डॉ.(प्रो.) रागिनी भूषण,उत्तर प्रदेश की संस्कृति मंत्रालय की निवर्तमान सलाहकार एवं भारतेंदु नाट्य आकदमी की पूर्व अध्यक्षा डॉ. सरिता शर्मा,अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की सह-सचिव डॉ. सोनी सुगंधा,केन्द्रीय सांस्कृतिक संबंध परिषद् (ICCR) एवं इंडियन वर्ड कल्चरल फोरम (IWCF) द्वारा गायन हेतु अधिकृत डॉ. सोनरूपा विशाल,

विश्व प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. कविता तिवारी और अभियंता व उद्यमी, डॉ. अंकिता सिंह ने गुरूत्व उपस्थिति के साथ कविता पाठ किया।समस्त अतिथियों एवं कवयित्रियों का स्वागत करते हुए मिशन इंद्रधनुष की टीम लीड व प्रबंधक (कार्मिक) श्रीमती भाविनी त्रिपाठी ने कहा कि शक्तिपीठों का क्षेत्र बंगाल क्षेत्र में संभवतः राष्ट्र का प्रथम व अनूठा कवयित्री सम्मेलन हुआ है जो अवश्यंभावी राष्ट्र में नूतन संस्कारों का निर्माण करेगी।

आयोजन में धन्यवाद ज्ञापन सुश्री सुमेधा भारती, राजभाषा कर्मी एवं संचालन सुश्री भावना, सहायक प्रबंधक (कार्मिक) द्वारा किया गया।अद्भुत, अविस्मरणीय !!ये कवि सम्मेलन पूरी तरह महिलाओं द्वारा आयोजित किया गया।बंगाल में हिन्दी को समर्पित इस कार्यक्रम की चौतरफा प्रशंसा हो रही है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More