Jamshedpur।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज का आयोजन किया जा रहा है। इस चैलेंज के तहत स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने हेतु निकाय, राज्य एवं देश स्तर पर चैलेंज के तहत सम्मानित किया जाएगा एवं पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। निकाय स्तर पर दो टेक्नोलॉजी का चयन कर राज्य स्तर पर आकलन हेतु भेजा जाएगा, राज्य स्तर पर प्रथम स्थान पाने वाले टेक्नोलॉजी को 2.5 लाख द्वितीय स्थान के लिए 1.5 लाख एवं तृतीय स्थान के लिए 1 लाख की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
इस चैलेंज में स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित किसी भी टेक्नोलॉजी के लिए आवेदन किया जा सकता है, हालांकि पूर्व से निर्धारित चार मुख्य क्षेत्र निम्न वत हैं
1. सामाजिक समावेश
2. जीरो डंप
3. प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट
4. ट्रांसपेरेंसी
स्वच्छ टेक्नोलॉजी चैलेंज कुल 100 अंकों का है; समाधान की मुख्य विशेषताओं पर 15 अंक, टेक्नोलॉजी की मुख्य विशेषताओं पर 15 अंक, कार्यविधि पर 10 अंक, व्यवसायिक संभावना संभावनाओं पर 20 अंक, रिप्लीकेबिलिटी पर 10 अंक, स्केलेबिलिटी पर 10 अंक, कार्यान्वयन में लगने वाले समय पर 10 अंक एवं स्वदेशी तकनीकी के इस्तेमाल पर 10 अंक निर्धारित किए गए हैं।
चैलेंज से संबंधित अन्य जानकारी https://jnac.in/competition/ से प्राप्त की जा सकती है।
Comments are closed.