Jamshedpur
कड़कती ठंड में राहत पहुंचाने के उद्देश्य हरहर महादेव सेवा संघ की ओर से कंबल वितरण जारी रखते हुए अमरप्रीत सिंह काले एवं उनकी टीम के द्वारा जमशेदपुर के बाबाकुटी,केरेज काॅलोनी, लक्ष्मीनगर, बर्मामाइंस,बेलगढ्ढा,जेम्को, गिट्टी मशीन,बिरसानगर जोन 5 ,बिरसानगर जोन 9, दास पाडा, बिरसानगर जोन 1बी, कालिंदी बस्ती,ह्युमपाइप, भुइंयाडीह सहित जंबू अखाड़ा भालूबासा में जरुरतमंद बुजुर्गों में कंबल सेवा किया गया ।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि समाजसेवा में अंतिम व्यक्ति की सेवा करना हरहर महादेव सेवा संघ का उद्देश्य है उन्होंने कहा कि बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं महादेव जी की कृपा से ही यह पुनीत कार्य हो रहा है ।
अमरप्रीत सिंह काले ने साथ ही कहा कि यह हमारी संस्था का सौभाग्य है कि पिछले 18 वर्षों से संघ यह सेवा निरंतर कर रहा है । काले ने उन सभी सुभचिंतकों का आभार भी प्रकट किया जिनके सहयोग से यह कार्य हो रहा है।
इस मौके पर स्थानीय कमेटी से बंटी सिंह, पप्पू राव, महेश मिश्रा, टोनी सिंह, मनीष पांडे,अमृक सिंह, अनूराग तिवारी,रवि भूषण, रोहित सिंह, रवि पिल्ले, सूरज यादव,बिपूल,अमित,रीना कालिंदी,राज नाग कालिंदी,जोनी भुइंया, शेखर मुखी एवं संस्था के जूगुन पांडे, प्रिंस सिंह,बिभाष मजुमदार, संतोष यादव, विक्की तारवे, मोहन दास,राज सिंह, सूरज चौबे, राजू कुमार, विवेक मिश्रा एवं अन्य मौजूद रहे
Comments are closed.