Jamshedpur।
पूर्वी सिंहभूम जिला सिविल सर्जन डॉ0 अरविंद कुमार लाल के निर्देशानुसार जिला डी0एन0टी0 टीम ने राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम (शहरी क्षेत्र) अंतर्गत सामुदायिक भवन नवजीवन कुष्ठ आश्रम, देवनगर, बाराद्वारी में एक दिवसीय नि:शुल्क चर्मरोग जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस जाँच शिविर का उद्घाटन जिला कुष्ठ परामर्शी डॉ0 राजीव लोचन महतो , कायचिकित्सक राज कुमार मिश्रा , जिला कुष्ठ कल्याण समिति के सचिव मो0 जेनुद्दीन तथा अपाल बोर्ड मेंबर जवाहर राम पासवान ने किया। इस चर्मरोग जाँच शिविर में सहियाओं द्वारा सक्रिय कुष्ठ रोगी खोज अभियान में पाये गए कुष्ठ के संदिग्ध मरीजों में एक नया कुष्ठ रोगी की सम्पुष्टि हुई जिसको नि:शुल्क एमडीटी दवा दी गई। इस चर्मरोग जाँच शिविर में कुल 57 मरीजों को नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया।
डॉ0 राजीव ने वहां उपस्थित सभी सहियाओं सें सक्रिय कुष्ठ रोगी खोज तथा नियमित निगरानी अभियान चक्र-2 के बारे मे जानकारी ली।इस अभियान को सफल बनाने में गाँधी आश्रम के मुखिया संतोष सेठ,मित्रु प्रधान,अभिरंजन दास,सहिया मामोनी महतो, अंजली दत्ता, अंजली सेठी, का योगदान रहा।
28/03/2022 को सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत नि:शुल्क एकदिवसीय चर्मरोग जाँच शिविर का आयोजन पंचायत भवन, बड़ाजुड़ी , घाटशिला में आयोजित किया जाएगा।
Comments are closed.