जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने जमशेदपुर की तमाम सिख संगत से अपील की है की वो इस बार 20 दिसंबर से ले कर 30 दिसंबर तक शहीदी गुरपुरब को जरुरत मंदो की मदद कर के मनाये हरविंदर ने कहा जी जो भी जिस इलाके में रहता हो अपने इर्द गिर्द कोई भी जरुरत मंद दिखे उसकी मदद करे उन्होंने कहा की गुरु नानक साहिब जी ने हमेशा ही हमें मानवता की सेवा करने की सिख दी है फिर वो चाहे कोई भी हो कियु की उन्होंने ही कहा है “मानस की ज़ात सब एको पेहचानबो ” अर्थात इस जहां मे सब एक बरोबर है इस लिए हम सब को मिल कर इस कार्य को करना है हरविंदर ने जमशेदपुर की तमाम गुर्दूवारा कमेटियों से भी अपील की है की साहिबजादों की शहीदी पूरब में गुरमत समागम जरूर कराए लेकिन उन दिनों रोज रात को निकल कर देखे कोण जरुरत मंद क्या कोई सड़को के किनारे भूखा तो नहीं सो रहा है क्या किसी के घर में चुल्हा जला है या नहीं इस पर ध्यान जरूर दे उन्होंने कहा की वो खुद अपनी टीम गुरमत प्रचार सेंटर एवं धरम प्रचार कमिटी के तत्वाधान में रोज़ जरुरत मंदो के लिए सेवा के लिए निकलेंगे और जरुरत के अनुसार हर संभव सहायता करने का प्रयास करने की कोशिश करेंगे
Comments are closed.