
जमशेदपुर: मानगो स्थित एहसीन इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को नन्हे बच्चों ने फ़ादर्स डे मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने गीत, कविता, भाषण आदि की प्रस्तुतियाँ दी। बच्चों ने पिता के लिए ग्रीटिंग कार्ड्स बनाए एवं कविता सुनाई। कोई ने पिता की दी हुई सीख को साझा करता हुआ दिखा। कार्यक्रम में बच्चों ने अपने-अपने तरीकों से पिता के प्रति प्यार जताया। अध्यापिका, प्रधानाध्यापिका और स्कूल की सभी शिक्षिका द्वारा पिता का सम्मान कर इस मौके को और खास बना दिया।
Comments are closed.