JAMSHEDPUR TODAY NEWS :को आपरेटिव कालेज में ऐतिहासिक सांस्कृतिक सह वार्षिक महोत्सव सम्पन्न

विकास की गति को तेजी से बढाकर महाविदयालय को पुरानी पहचान को वापस करने का होगा प्रयास : अमर सिंह

85

जमशेदपुर : जमशेदपुर को आपरेटिव कालेज में वर्षों के बाद शुक्रवार को महाविद्यालय के द्वारा ऐतहासिक संसकृतिक सह वार्षिक महोत्सव सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महािवद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसको देखकर श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए। दिनभर चले इस कार्यक्रम की शुरूआत में कोल्हान विश्वविद्ययालय के कुलपति डा प्रोफेसर गंगाधर पांडा के द्वारा आन लाइन विधिवत रूप से महाविद्वयालय के रूसा फंड से बने भवन व कैंटिन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डा अमर सिंह, एलबीएसएम काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ एके झा ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर भाजपा नेता राजकुमार सिंह व कांग्रेस नेता अजय सिंह,मनोज सिंह,अमिताभ सेनापति,ग्रेजुएट कालेज के प्रचार्य डा मुकुल खंडेलवाल,के द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोडकर व शिलापटिका क अनावरण करके किया गया। माैके पर डाॅ अमर सिंह ने कहा कि यह काॅलेज के आधारभूत संरचना के विकास की शुरुअत है आने वाले दिनाें में कई अन्य नए भवन यहां बनेंगे। उन्हाेंने कहा कि लंबे समय के बाद काॅलेज सांस्कृति व वार्षिक उत्सव मना रहा है। अब इस सिलसिला काे हर साल जारी रखा जाएगा। महाविद्वयालय के विश्वविद्वयालय बनने को लेकर डीपीआर तैयार हाे रहा है। कार्यक्रम में अरका जैन विवि के वीसी व काॅलेज के पूर्व प्रिंसिपल डाॅ एसएस रजी, ग्रेजुएट काॅलेज की प्रिंसिपल डाॅ मुकुल खंडेलवाल, डा विजय कुमार, डा नीता सिन्हा, डा एस एन ठाकुर,डा सुनीता सहाय,परीक्षा नियंत्रक डा भूषण कुमार सिंह,सीनेटर ब्रजेश कुमार, बर्सर एके रवानी,कलचरर सेल की कोर्डिनेटर डा अंतरा कुमारी,डा बी के सिहं,डा आर एस पी सिंह,डा स्वती सोरेन,डा दुर्गा तामसोय, फलोरेस बेक,स्वरूप मिश्रा,खुशवंत कौर,बर्सर एके रवानी, इंटर शिक्षक राजीव दुबे,छात्र नेता हरि राम टुडू। कार्यक्रम का संचालन अंतरा कुमारी ने किया। वहीं सफल बनाने में प्रधान सहायक चंदन कुमार,संजय यादव आदि का विशेष याेगदान रहा।

सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा मुख्य आकर्षण : काे आपरेटिव काॅलेज के कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। इसमें सरायकेला के छऊ नृत्यमंडली ने अपनी प्रस्तुति से सभी काे राेमांचित किया। इसके अलावा काॅलेज के छात्राें ने नमाे नमाे शंकरा भजन पर एकल नृत्य प्रस्तुत किया। इसके बाद काॅलेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ग्रुप डांस की भी सभी ने तारीफ की। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियाें व छात्राओं के साथ मिल कर प्रिंसिपल ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More