कोरोना महामारी के दो वर्षो बाद आज पुनः जमशेदपुर की जनता (अयोध्या)डिमना से महाकुम्भ सुभाष मैदान मे स्नान करने पहुंची
जिसमे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुये प्रशासन के द्वार दिये गये रूट से होते हुये
आज 1 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष की पुर्व संध्या पर भव्य शोभायात्रा का सफल आयोजन किया गया, डिमना से सुभाष मैदान मे हजारो जनता ने भाग लिया – मृतुंजय जी संस्थापक हिन्दू उत्सव समिति
जमशेदपुर।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू उत्सव समिति के द्वारा 1 अप्रैल को हिंदू नव वर्ष की पुर्व संध्या पर भव्य धार्मिक शोभायात्रा निकाली गई , जिसका नेतृत्व हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री रामबाबू तिवारी कर रहे थे यात्रा का प्रारंभ एमजीएम मैदान डिमना से होते ही जमशेदपुर की जनता भारी मात्रा मे यात्रा मे सामिल हुये और डिमना चौक से होते हुये मानगो गोल चक्कर,पुराना बुक स्टोर, साकची गोल चक्कर होते हुए बंगाल क्लब के सामने नेताजी सुभाष मैदान पहुंची। जहां भारत माता आरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ प्रसाद वितरण के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ। यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था की पूरी व्यवस्था प्रशासन के तरफ से की गई थी जिसके लिये समिति उन्का आभार व्यक्त करती है
यात्रा को सफल बनाने मे हिन्दू उत्सव समिति के धर्मेंद्र प्रसाद,गौतम प्रसाद,रोहन जी,दिपक भदनी जी,राहुल हिन्दू जी,ररव्जीत जी, एवं जमशेदपुर की पूरी जनता भगवा स्नान मे उपस्थित थे
Comments are closed.