जमशेदपुर।
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत स्टेशन ओवरब्रिज के सामने संकटा सिंह पेट्रोल पंप के निकट तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान चाकुलिया निवासी करण हांसदा (49) के रूप में की गई है. करण परसुडीह में रहकर मजदूरी का काम करता था. मंगलवार की रात ड्यूटी से घर जाते वक्त यह हादसा हुआ. सूचना पाकर बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है. मृतक की जेब से मिले आई कार्ड व आधार से उसकी पहचान की गई है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
आये दिन होते हैं हादसे, वाहनों की स्पीड पर नहीं रहता नियंत्रण
रेलवे ओवरब्रिज के पास संकटा सिंह गोलचक्कर में नो एंट्री के खुलते ही बड़े वाहन मौत बनकर दौड़ते हैं. उनकी स्पीड पर कोई नियंत्रण नहीं रहता. ओवरब्रिज से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है, फिर भी स्थानीय पुलिस के संरक्षण में वाहन आवाजही करते हैं. पुलिस की अनदेखी से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है, जिसकी जवाबदेही प्रशासन की होगी.
Comments are closed.