जमशेदपुरः केदारनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं को पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से दिवाली का अनुपम उपहार मिला है.आज हिमाचल प्रदेश में केदारनाथ रोपवे और गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब रोपवे परियोजना का शिलान्यास पीएम के हाथों हुआ है.उक्त बातें रंगरेटा महासभा और बाबा जीवन सिंह एजुकेशन एंड वैलफेयर ट्रस्ट के झारखंड प्रधान मंजीत सिहं गिल ने कहीं.
श्री गिल ने कहा कि अब हेमकुंड साहिब रोपवे से 12.40 किलोमीटर की यात्रा मात्र चंद मिनटों में ही पूरी हो जाएगी.इससे बुजुर्गों,बच्चों और महिलाओं को विशेष लाभ मिलेगा.वे बोले इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए झारखंड की पूरी सिख संगत की ओर से प्रधानमंत्री एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हमलोग बधाई देते हैं.साथ ही यह भी प्रयास होगा कि आने वाले दिनों में रोपवे निर्माण के बाद रंगरेटा महासभा हेमकुंड साहिब की यात्रा पर निकले और रोपवे का लाभ ले.
Comments are closed.