JAMSHEDPUR TODAY NEWS :जुगसलाई गौरीशंकर गुरुद्वारा में याद किये गए गुरु रामदास
इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने किया कविता पाठ, दो सौ लोगों की हुई नेत्र जांच
जमशेदपुर
जुगसलाई गुरुद्वारा सिंह सभा गौरीशंकर रोड और गुरु रामदास इंग्लिश स्कूल की तरफ से चौथे गुरू रामदास जी का प्रकाश पर्व मंगलवार को मनाया गया. इस दौरान स्कूल के बच्चों की तरफ से कविता की प्रतियोगिता आयोजित की गई और गुरु की वाणी और गुरु इतिहास की जानकारी दी गई. इसके साथ ही गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और स्कूल कमेटी की तरफ से पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से फ्री आई चेक अप कैंप लगाया गया, जिसमें 200 लोगों ने अपनी आंखों का चेकअप साथ ही 5 लोगों का ऑपरेशन का बीड़ा कमेटी ने उठाया. इसके अलावा गुरुद्वारा में गुरु रामदास गुरु पर्व में कीर्तन दरबार आयोजित किया गया, जहां हजूरी रागी गुरदीप सिंह और बिट्टू सिंह की तरफ से कीर्तन गायन किया गया. हरविंदर सिंह और सतवंत कौर ने गुरु इतिहास की जानकारी दी. सभा को सफल बनाने में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गुरु रामदास स्कूल कमेटी स्त्री सत्संग सभा और नौजवान सभा का सहयोग रहा मौके पर गुरुद्वारा के प्रधान अमरजीत सिंह, हरदीप सिंह, हरजीत सिंह, रतन सिंह, कुलवंत सिंह, सुखवंत सिंह, परमजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह, गुरचरण सिंह, जितेंद्र सिंह, इंदरजीत कौर, बबली दत्ता, नमिता आदि का सहयोग रहा.
Comments are closed.