जमशेदपुर।
ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने काबुल में एक गुरुद्वारे पर हुए हमले की शनिवार को कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से अफगानिस्तान की राजधानी में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।
सतनाम सिंह गंभीर ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट कर कहा की ”काबुल में गुरुद्वारा कार्ते परवान पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। श्रद्धालुओं पर गोलीबारी होने की खबर भी सुनी है। मैं सबकी सुरक्षा की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और विदेश मंत्रालय से काबुल में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल सहायता प्रदान करने का अनुरोध करता हूं।”
Comments are closed.