JAMSHEDPUR TODAY NEWS ;डुमरिया के आयुर्वेदिक दवा विक्रेता का अपहरण कर नौ लाख फिरौती मांगी, चार गिरफ्तार, 24 घंटे में कार्रवाई
जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र डुमरिया निवासी 62 वर्षीय टुम्पु बेसरा के अपहरण के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपियों को बंगाल के पुरुलिया से गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में पश्चिम बंगाल जिले के बंदवान थाना क्षेत्र निवासी चितरंजन महतो उर्फ चितो महतो, दयाल पाइडा, जॉयपुर थाना क्षेत्र के मुकुंदपुर निवासी हैदर साह उर्फ मनबुल साह उर्फ मनोज और कृतिवास कालिंदी उर्फ राहुल कालिंदी है. पुलिस ने टुम्पु को हैदर के घर से बरामद किया साथ ही उसकी बाइक भी बरामद की है.
जानकारी देते हुए मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि टुम्पू घूम घूमकर पूजा पाठ करने के अलावा आयुर्वेदिक दवाएं भी बेचने का काम करता है. 21 अक्टूबर को टुम्पू के परिजनों ने थाने में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. परिजनों ने बताया कि टुम्पू के ही मोबाइल से अपहरणकर्ताओं ने फोन कर नौ लाख रुपए की फिरौती की मांग की थी. फिरौती की रकम नहीं देने पर हत्या करने की धमकी दी थी. शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया की आरोपी दयाल टुम्पू के साथ ही काम करता था. वह आरोपी चितरंजन के संपर्क में था. उसी ने चितरंजन को बताया था कि टुम्पू का अपहरण करने पर फिरौती मिल सकती है. इसके बाद सभी ने टुम्पू को फोन पर बीमार व्यक्ति का इलाज करने के लिए बुलाया और अपहरण कर लिया. पुलिस को मामले में दो अन्य की तलाश है.
Comments are closed.