जमशेदपुर। बंगाल क्लब के शतवर्ष कार्यक्रम के तहत कोलकाता के विख्यात सामाजिक संस्था आदित्य ग्रुप के तत्वावधान में प्रदर्शनी का आयोजन क्लब प्रेक्षागृह के पहले तल्ले पर 5 अगस्त से 7 अगस्त तक किया जा रहा है। दुर्गा पूजा के बस कुछ ही दिन दूर है। इस को ध्यान में रखते हुए कोलकाता के प्रसिद्ध संस्था आदित्य ग्रुप की “पूर्व पूजा प्रदर्शनी” शुरू हो गई है. जिसमें साड़ी, चूड़ीदार, कुर्ति, लहंगा, पलाज़ो, गाउन सहित विभिन्न प्रकार के आकर्षक आभूषण हैं। बिल्कुल नए अनन्य डिजाइन प्रदर्शनी में रखा गया हैं। आदित्य ग्रुप के माम्पी आदित्य ने बताया कि प्रदर्शनी 5 अगस्त से 7 अगस्त तक रोजाना सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी। प्रदर्शनी में कोलकाता व जमशेदपुर के बेहतरिन कारीगरों द्वारा तैयार फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े करीब 10 डिजाइनरों में शरोरितु बुटीक, राखी ज्वेलरी, रीटा बुटीक, देश क्लोसेस्ट, मोहर लूम टू होम, साज बुटीक, दिशा बुटीक, संहिता बुटीक आदि शामिल हैं. माम्पी आदित्य ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में आने वाले लोगों के लिए बंगाल क्लब के शतवर्ष के उपलक्ष में विशेष छूट भी दिया जा रहा है। कोविड नियमों का पालन करते हुये प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
Comments are closed.