जमशेदपुर।
उत्पाद विभाग का नकली शराब और महुआ शराब के खिलाफ अभियान जारी हैं। पूर्वी सिहभूम जिला के उत्पाद विभाग के आयुक्त के निर्देश पर एक बार फिर उत्पाद विभाग ने कार्रवाई शुरु कर दी हैं। उसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने बिरसानगर थाना के हुरलुंग एवं लालटांड में कार्रवाई की हैं। जहां विभाग के द्रारा 02 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त किया गया। हांलाकि इस दौरान शराब भट्टिय़ों को मालिक भागने में सफल रहे। वही उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के संचालक के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया है।
इसे भी पढ़ें :- Indian Railway , IRCTC : 11 अप्रैल तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने की 122 ट्रेनें रद्द , देखें लिस्ट
बस स्टैंड में ऑटो से महुआ शराब बरामद
वही उत्पाद विभाग ने सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के मानगो बस स्टैंड के समीप से एक टेपों से अवैध महुआ शराब बरामद कर जब्त किया गया।हालांकि शराब कारोबारी भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जानकारी अनुसार उत्पाद विभाग को गुप्त जानकारी मिली थी कि मानगो बस स्टैड के पास एक ऑटो से अवैध शराब की ढुलाई हो रही हैं। उसी शिकायत पर एक टीम को मानगो बस स्टैंड के पास लगाया गया।सुचना के अनुसार मानगो बस स्टैंड के समीप एक टेम्पो की तलाशी के क्रम में अवैध महुआ शराब बरामद कर जब्त किया गया। हालांकि अवैध शराब कारोबारी भीड़ का लाभ उठाकर फरार हो गया। अवैध शराब कारोबारी के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur Today News :दो बेटी, पत्नी और ट्यूशन टीचर के हत्या के मामले में दीपक कुमार को अदालत ने सुनाई फांसी की सजा
जब्त पदार्थ
- जावा महुआ:- 6000 kg
- महुआ शराब:- 420 लीटर
- टेम्पो (JH05DF-8410)
Comments are closed.