जमशेदपुर । मानगो डिमना चौक स्थित वीर सहीद बाबा तिलका मांझी मूर्ति के समीप बुधवार को झामुमों के मानगो नगर समिति की ओर से झारखंड सरकार के दो वर्ष सफलतापूर्वक पुरे होने की खुशी में मानगो नगर अध्यक्ष फतेह चन्द्र टुडु के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि झामुमों के वरिष्ठ नेत्री व पूर्व सांसद सुमन महतो मौजूद रही । नगर अध्यक्ष फतेह चन्द्र टुडु ने नगर समिति की ओर से श्रीमती महतो को फूल का गुलदस्ता एवं शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया । मौके पर सुमन महतो ने झारखंड के हेमंत सरकार के कार्यकाल को बेमिसाल बताया और कहा कि इसमें सभी वर्गों के दुःख दर्द को समझते हुए और करोना काल से अब तक किये गये कार्य काफी सराहनीय रहा है । इसी तरह आगे भी यह सरकार अपना तीन वर्षो का कार्यकाल पूरा करेगी और जनता के उम्मीदों पर खड़ा उतरेगी । कार्यक्रम के दौरान गरीब लोगों के बीच कंबल भी बितरित किया गया और राज्य सरकार के दो वर्ष पूरा होने की खुशी में लड्डू भी बांटे गए । मौके पर कार्यक्रम में फतेह चन्द्र टुडु के अलावे इस्लाम खान , होदा दास , उमर खान , उज्ज्वल दास , कन्हैया रजक , शेख नजीर , सनातन टुडु , पप्पू सोरेन , कृष्णा हांसदा , रानी सिंह महेश्वर कालिंदी , रणजीत देव , प्रभात सिंह , रेयाज खान , रजिन सिंह समेत झामुमों के कई नेता व कार्यकर्ता मौजुद थे ।
Comments are closed.