Jamshedpur Today News: पूर्व सांसद लवली आनन्द और शिवहर के विधायक चेंतन आनंद पहुंचे जमशेदपुर, समर्थकों ने किया स्वागत
जमशेदपुर।
बिहार के शिवहर के विधायक चेंतन आनंद और पूर्व सांसद लवली आनंद बुधवार की सुबह शहर पहुंचे। दोनो दक्षिण बिहार एक्सप्रेस से सुबह टाटानगर पहुंचे।जहां उनके समर्थको ने उनका स्वागत किया। इस दौरान दोनों के समर्थन में नारे भी लगाए गए हैं।
जमशेदपुर के दौरा के समर्थन मे बताया जाता है कि 29 जनवरी को पटना में महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर आयोजित सिंह गर्जना रैली को लेकर है।जहा इसे लेकर वे शहर के कई स्थानो मे बैठक करेंगे। और रैली मे ज्यादा से ज्यादा लोग जमशेदपुर से शामिल हो उस पर विचार विमर्श किया जाएगा। यही नहीं उस रैली के लिए कई लोगों को निमंत्रण भी दिया जाएगा।
Comments are closed.