Jamshedpur Today News:गरीबी एवं जानकारी के अभाव से लक्ष्मण हाँसदा का नहीं हुआ था इलाज, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बढ़ाया मदद का हाथ
गरीबी एवं जानकारी के अभाव से लक्ष्मण हाँसदा का नहीं हुआ था इलाज, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बढ़ाया मदद का हाथ।*
जमशेदपुर।
विगत कुछ दिनों पहले झारखण्ड के पूर्वी सिंहभूम जिला के घाटशिला बेनासोल निवासी लक्ष्मण हाँसदा का दायां पैर गैंग्रीन के वजह से काम नहीं कर रहा था। गरीबी, पर्याप्त संसाधन एवं जानकारी के अभाव में इनका इलाज नहीं हो पा रहा था।
समाजसेवी सुब्रता दास की तरफ से जानकारी मिलने पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी नाम्या स्माईल फाऊंडेशन की टीम के साथ बेनासोल बलियाडी टोला स्थित लक्ष्मण के घर पहुंचे थे । लक्ष्मण हसदा से मिलकर कुणाल षाड़ंगी ने आश्वस्त किया था कि बहुत जल्द उनकी बीमारी का इलाज किया जाएगा। कल लंबी सर्जरी के बाद उनका इलाज किया गया है। उनके परिवार ने इस नेक काम के लिए कुणाल षाड़ंगी एवं नाम्या स्माइल फाउंडेशन के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया है।
Comments are closed.