jamshedpur
✍️कोरोना की तीसरी लहर में, सभी सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए। थल सेना दिवस के शुभ अवसर पर झारखंड के पूर्वी सिहभूम जिला के चाकुलिया प्रखंड स्थित लधासुली गांव में आज पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के सौजन्य से 100 जरूरतमंद वृद्ध-वृद्धाओं के बीच उच्च कोटि के कंबल का वितरण किया गया।
इस वर्ष मौसम की दोहरी मार से एवं बेमौसम बरसात की बजह से कड़ाके की ठण्ड पड़ने पर पर्याप्त संख्या में ज़रूरतमंदों को कंबल नहीं उपलब्ध नहीं हो पाया है। इसी को ध्यान में रखते हुए कुणाल षाड़ंगी के सौजन्य से जरूरतमंदों के बीच कम्बल का लगातार वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर कार्यकर्ता सहदेव गोप, प्रफुल्ल गोप, बृहस्पति गोप, ठाकुर दास गोप, बादल गोप, पूर्णेन्दु पात्र, मिहिर गोप, सुभाष चन्द्र गोप, दशरथ मांडी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

