Jamshedpur Today News :गुड़ाबांधा के भलकी सबर टोला के ट्रांसफार्मर पिछले छह महीनों से था खराब, पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के ट्वीट पर विभाग ने बदला।
jamshedpur।
झारखंड के जमशेदपुर के गुड़ाबांधा प्रखंड के भलकी सबर टोला में पिछले 6 महीनों से ट्रांसफार्मर खराब पड़ा हुआ था, ग्रामीणों के कोई बार इसको लेकर विभाग को जानकारी दिया लेकिन कोई समस्या का हल नही हो पाया। यह खबर अखबार के माध्यम से छपने के बाद समाजसेवी गौरांग दत्ता ने ट्वीट कर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से ट्रांसफार्मर बदलने की गुहार लगाई।
इसको देखते हुए कुणाल षाड़ंगी ने भी जमशेदपुर उपायुक्त सहित विभागीय अधिकारी को ट्वीट करके ग्रामीणों का मदद करने के लिए आग्रह किया। इस मामले को तुरंत संज्ञान लेते हुए बिजली विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर बदल दिया गया है। इस पहल के लिए ग्रामीणों द्वारा गौरांग दत्ता एबं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी का दिल से आभार व्यक्त किया।
Comments are closed.