Jamshedpur Today News:राष्ट्र ने एक अनमोल धरोहर को खोया है-सरयू राय

जनरल विपिन रावत का निधन राष्ट्र के लिए अपूर्णिय क्षति-काले

175

*विपिन रावत को नमन परिवार ने दीं श्रद्धांजलि*

Jamshedpur
शहर की सामाजिक संस्था नमन ने विपिन रावत को दीं श्रद्धांजलि भारतीय वायुसेना का विमान जिसमें सीडीएस बिपिन रावत मौजूद थे, वह क्रैश हो गया. हेलिकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हो गई. इसमें सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, उनके सैन्य सलाहकार ब्रिगेडियर लिड्डर, स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और 9 अन्य सैन्य सुरक्षाबलों के जवान थे.

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सरयू राय ने अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि राष्ट्र ने एक अनमोल धरोहर को खोया है आज हमने एक ऐसा योद्धा खोया है जिसकी क्षतिपूर्ति कभी नहीं हो सकती हम सभी महा जनरल विपिन रावत को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बृजभूषण सिंह ने कहा कि सीडीएस विपिन रावत और अन्य अधिकारियों के असामयिक निधन से गहरा दुख हुआ

इस कार्यक्रम का संचालन धनुर्धर त्रिपाठी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले ने कहा की जनरल विपिन रावत का निधन राष्ट्र के लिए अपूर्णिय क्षति है इस हादसे से मैं स्तब्ध हूं,शब्द कम है,देश आपका कृतज्ञ हैं

इस मौके पर वरुण कुमार, राजीव कुमार, रामकेवल मिश्रा, मंटू चावला,पी एन पांडे, सुबोध श्रीवास्तव, जोगिंदर सिंह जोगी,शरणपाल सिंह राजू, हरदेव सिंह, महेंद्र सिंह, राजू मारवाह, इंद्रजीत सिंह बिंद्रा, हरजीत सिंह गंभीर, इंद्रजीत सिंह कपूर, महेंद्र पाल सिंह मारवाह, संदीप सिंह पप्पू, उपेन्द्र कुमार, सरबजीत सिंह टोबी,प्रमीला शर्मा,रीया मित्रा,किरण सिंह, आरती मुखी, काकोली मुखर्जी, मोनी नाग, रंजीता, लख्खी, सीता सिंह, सीमा दास, नवीन तिवारी,बिभाष मजुमदार, रंजीत कुमार, दीपक दीपू, शेखर मुखी, विक्रम सिंह, कार्तिक जुमानी, विकास गुप्ता, विकास, अमरेन्द्र, सागर चौबे, राजू कुमार, विवेक मिश्रा, रामा राव, अनूज मिश्रा एवं अन्य सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More