Jamshedpur today news:बिष्टुपुर चैंबर भवन में शाकंभरी माता का आठवां झूलन उत्सव धूमधाम से मना

149

जमशेदपुर। शुक्रवार को बिष्टुपुर स्थित सिंहभूम चौंबर भवन में श्री शाकंभरी माता का आठवां झूलन उत्सव धूमधाम से मनाया गया। दोपहर 3 बजे से शाकंभरी माता की पूजा अर्चना शुरू हुई। आशा-दिलीप सोंथालिया, मंजू-शंभू अग्रवाल और लक्ष्मी-सुदर्शन चौधरी ने संयुक्त रूप से
पूजा की और बसंत पंडित ने पूजा करायी तथा सबको रक्षा सूत्र बांधा।
श्री शाकंभरी माता परिवार टाटानगर द्धारा आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में शहर के भजन गायक मनोज शर्मा मोनू ने भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को खुब झुमाया। इस धार्मिक मौके पर माता का झूला, दरबार, भजन ज्योत, छप्पन भोग, प्रसाद आकर्षण का केन्द्र बना रहा। अंजु सिंघानिया द्धारा घर में बनाया गया केक माता को प्रसाद के रूप में भोग लगाया गया। निशा सोंथालिया ने रोली, मोली, चुड़ी, मेंहदी, बिंदी, लिपस्टिक और नाखुन पॉलिश का प्रयोग कर माता के श्रृंगार के लिए आकर्षक माला बनाया था।
श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम संध्या 4 बजे से शुरू हुआ, जो रात 10 बजे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस शुभ अवसर पर महिलाएं सजधजकर शामिल थी। माता के जयकारे से गूंजता चौंबर भवन का पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। उत्सव में सभी महिलाएं चुदड़़ी ओढ़े व राजस्थानी परिधान में थीं।
भजन गायक मोनू ने पर्वत शिखर पर हैं सकराय धाम…., शाकंभरी परिवार हैं ये शाकंभरी परिवार…., दिल की बात मइया जी ने…., वो कौन हैं जो मुझको दी पहचान…., लाया थारी चुदड़ी कर लो मॉ स्वीकार…., सेवकिया में मइया मेरो नाम लिख लें……., आ जा मॉ शाकंभरी नाव पड़ी मझधार… आदि भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों पर भक्तों द्वारा नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।
शिल्पी हुई सम्मानितः- इस मौके पर शाकंभरी माता परिवार की सदस्या टेल्को की रहने वाली शिल्पी अग्रवाल (शिल्पी पलसानिया) को हौट मोंडे मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड-2022 के फाइनल प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया बेस्ट स्माइल और मिसेज इंडिया बेस्ट ट्रांसफॉर्मेशन टाइटल अवार्ड जीतने की खुशी में सम्मानित किया गया।
इनका रहा योगदानः-इस धार्मिक महोत्सव को सफल बनाने में प्रमुख रूप से संस्था की अध्यक्ष नीतू हरनाथका, उपाध्यक्ष सबिता सोंथालिया, सचिव मनीषा कांवटिया, कार्यकारिणी समिति प्रमुख सरिता सोंथालिया, समेत शाकंभरी माता परिवार के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More