JAMSHEDPUR TODAY NEWS :हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुआ डॉ जेजे ईरानी का अंतिम संस्कार (Video)
जमशेदपुर।
टाटा स्टील के पूर्व एमडी डॉ जेजे इरानी का अंतिम संस्कार मंगलवार दोपहर बिस्टुपुर स्थित पार्वती घाट में हुआ। डॉ ईरानी भले ही पारसी थे लेकिन उनकी व उनके परिवार की इच्छा अनुसार उनका अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से हुआ। जहां उनके शव को अग्नि को समर्पित कर दिया गया। इसके बाद उनके अस्थि को सर्किट हाउस एरिया स्थित पारसी आरामगाह में दफन कर दिया गया। वही उससे पहले घर में हुई प्रार्थना सभा में पारसी रीति रिवाज के अनुसार आवास पर सारे विधान किये गए। यहां तरुण डागा, अवनीश गुप्ता, रघुनाथ पांडेय, राकेश्वर पांडेय समेत कई नेताओं ने घर पर श्रद्धांजलि दी।
राजनेता, समाजिक संगठनों के लोग, यूनियन नेता से लेकर कारपोरेट जगत की हस्ती पहुंचे
अंतिम यात्रा में झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, स्वास्थ्य एवं आपदा मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू, टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी पदाधिकारी, जुस्को श्रमिक यूनियन के नेता, जुस्को एमडी तरुण डागा, टाटा स्टील के सीईओ सह एमडी टीवी नरेंद्रन उनकी पत्नी रुचि नरेंद्रन, टाटा मोटर्स के प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय सहित विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।इसके अलावे शहर के अलग अलग समाजिक संस्था के लोग भी श्रद्धाजंली देने पहुंचे थे।
Comments are closed.