जमशेदपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार गुरूवार की सुबह चाय पर चर्चा के दौरान साकची जुबली पार्क गेट के पास सड़क किनारे लगे दुकान के दुकानदारों एवं मॉर्निंग वॉकर समेत आम लोगों से मिले और हाल चाल पूछा। युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के बुलावे पर पहुॅचे डॉ अजय कुमार ने ठेला-खोमचे वाले दुकानदारों से उनकी समस्याओं को सुना और निदान करने का भरोसा जताया। उनके साथ चाय भी पी। मौके पर मुख्य रूप से दुकानदार अमरीत साव, लालजी साव, राकेश कुमार, सोनू कुमार, मॉर्निंग वॉकर से अरुण पाठक, अमरजीत सिंह उर्फ बाबू, बिदेशी साव, आनंद सबया, किशन प्रसाद, विजय तिवारी, अजय बिरौली, राजा बक्शी, मनिंदर यादव, चंद्रिका प्रसाद, दीपक गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.