Jamshedpur Today News -राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर डालसा चलाया स्कूल व गांवो में सघन जागरूकता अभियान
जमशेदपुर । आजादी के अमृत महोत्सव एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर डालसा जमशेदपुर द्वारा पूर्वीसिहभूम जिले के गांवो एवं स्कूलों में मंगलवार को सघन जागरूकता अभियान चलाया गया । डालसा का जागरूकता मोबाइल वैन मंगलवार को पटमदा क्षेत्र में पहुँची । पटमदा में डालसा टीम गोबरघुसी गांव स्थित साऊथ प्वाइंट स्कूल एवं गोबरघुसी सरकारी हाई स्कूल में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया । इस दौरान डालसा टीम के पैनल अधिवक्ता मोहम्मद शकील , पीएलवी नागेन्द्र कुमार , अरुण रजक , शिव शंकर महतो , नंदा रजक , फटिक चन्द्र महतो एवं दिलीप कुमार ने स्कूली बच्चों को मौलिक अधिकार एवं कर्त्तव्य , बाल विवाह , बालश्रम , दहेज प्रथा , अंधविश्वास , डायन प्रथा , घरेलू हिंसा , मानव तस्करी आदि कई तरह के कानूनों के बारें में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया , साथ ही नालसा एवं झालसा के स्कीम तथा सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया । मौके पर पैनल अधिवक्ता मोहम्मद शकील ने डालसा के गठन एवं उसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी दिया और किसी भी तरह के समस्याएं उत्पन्न होने पर उसके शीघ्र व निःशुल्क समाधन पाने के लिए डालसा कार्यालय में संपर्क करने की सलाह दी । साथ ही उन्होंने विधिक सेवा दिवस के बारे जानकारी देते हुए बताया कि भारत में 09 नवंबर को पुरे देश में “राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस” के रूप में मनाया जाता है, जिसे विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 (Legal Services Authorities Act 1987) को लागू करने के लिए मनाया जाता है। इस दिन को विधिक सेवा के तहत प्राधिकरण अधिनियम और वादिकारियों के अधिकार को विभिन्न प्रावधानों से अवगत कराने के लिए विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों के लोगों के लिए नि: शुल्क कानूनी सेवाओं की पेशकश करना है। यह कमजोर वर्गों के लोगों को मुफ्त सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ-साथ उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास भी करता है। कानूनी सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 को 11 अक्टूबर 1987 को लागू किया गया था, जबकि अधिनियम 9 नवंबर 1995 को प्रभावी हुआ था। इस दिन की शुरुआत भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1995 में समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को निःशुल्क सहायता प्रदान करने के लिए की गई थी। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों के बीच संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी और संविधान का पालन एवं उसकी रक्षा का शपथ भी दिलाया गया । इसके बाद डालसा के मोबाइल वैन ओप्पो , सबर बस्ती , बुड़ीगोरा , टीलाटांड़ , बटालूका आदि कई गावों में भी भ्रमण कर डोर टू डोर कम्पेनिंग किया और ग्रामीणों के बीच सघन जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान विभिन्न कानून एवं योजनाओं से सम्बंधित पम्पलेट व बुकलेट भी बांटी गयी । मंगलवार को डालसा द्वारा पुरे जिले में सघन जागरूकता अभियान चलाया गया और गरीब व पीड़ित लोगों को विधिक जानकारी दी गयी । यह अभियान विगत 2 अक्टूबर को शुरू किया गया था जो आगामी 14 नवम्बर तक चलेगा ।
Comments are closed.