जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम जिला के चाकुलिया प्रखंड के सभागार में बहरागोड़ा के विधायक समीर कुमार मोहन्ती के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण शिविर के मेगा कैंप का शुभारंभ किया गया। इस शिविर में कुल 64 के0सी0सी0 वितरण एवं स्वीकृति प्रदान की गई। शिविर के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को यह सूचना दी गई कि सरकार की प्रतिबद्धता है कि सभी कृषकों को के0सी0सी0 ऋण के माध्यम से जोड़ा जाय। इस हेतु सभी पंचायत स्तर पर जनसेवक किसान मित्र एवं पंचायत सचिवों द्वारा विषेष अभियान चलाकर कृषकों से के0सी0सी0 आवेदन ली जायेगी। शिविर में जिला परिषद सदस्य श्रीमती धारित्री महतो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, बी0टी0एम0, ए0टी0एम0, जनसेवक, प्रखण्ड कर्मी एवं विभिन्न पंचायतों से आये हुए किसान उपस्थित थे।

