JAMSHEDPUR TODAY NEWS : परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी मंदिर का प्रतिनिधी मंडल मिला बिहार के भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा से
टाटा –सहरसा सीधी रेल सेवा को लेकर सौपा ज्ञापन

. जमशेदपुर।
परमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति का प्रतिनिधि मंडल सर्किट हाउस में बिहार के झंझारपुर के भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान नवंबर माह में परमहंस लक्ष्मी गोस्वामी मंदिर परिसर में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का निमत्रंण दिया। इसके अलावे एक मांग पत्र भी समिति के लोगो ने विधायक को सौपा।आपको बता दें कि वे जमशेदपुर एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे।
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur Today News : प्रवीण सिंह का दीया बुझा है लेकिन कुछ संदेश देकर गया है- रघुवर
टाटा –सहरसा सीधी रेल मांग की
प्रतिनिधी मंडल ने ज्ञापन के माध्यम से बिहार के भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा को टाटा से सहरसा सीधी रेल सेवा चलाने को लेकर पहल करने की मांग की । समिति के सदस्यों ने कहा है कि टाटा – कटिहार के लिए पहले प्रतिदीन ट्रेन चलती थी। लेकिन अब वह सप्ताह में मात्र तीन दिन चला करती है। जिससे सहरसा कटिहार , पुर्णिया जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी होती है। प्रतिनिधि मंडल ने कहा है कि यदि सप्ताह में तीन दिन इस ट्रेन को सहरसा से तक चलाया जाए तो काफी साहुलियत होगी। खासकर टाटा- सहरसा के बीच ट्रेन के शुरु होने से जमशेदपुर में रहने वाले सहरसा, कटिहार , पुर्णिया और मधेपूरा के लोगो को काफी सहुलियतो होगी। साथ मे समय और पैसा दोनो को बचत होगी।

रेलमंत्री से मिलकर करेगें समस्या का समाधान – भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा
वही इस सबंध में बिहार से झंझारपुर के भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने कहा है कि वे जल्द ही रेल मंत्री से मिलिगें और पुरी समस्या को रेलमंत्री के पास रखेंगे । उन्होंने परमहंस लक्ष्मी गोस्वामी मंदिर समिति के सदस्यों को भरोसा दिलाया कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान होगा।
इसे भी पढ़ें :-Entertainment :अजय देवगन ने आज मुंबई से भोला यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया
कौन—कौन थे मौजूद
मिलने वालों में परंमहंस लक्ष्मीनाथ गोस्वामी समिति अध्यक्ष मानस मिश्रा, ,कार्यकारी अध्यक्ष संतोष ठाकूर , महासचिव चन्द्रशेखऱ झा, उपाध्यक्ष सदाशिव झा, सयुक्त सचिव सुरंजन राय , कोषाध्यक्ष चंदन कुमार झा शामिल थे।
Comments are closed.