जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के निर्देशानुसार विश्व आदिवासी दिवस के दिन आज टिस्को जेनरल आफिस गेट पर असंगठित मजदूरों के बीच कानूनी जागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान डालसा पीएलवी नागेन्द्र कुमार एवं संजय कुमार तिवारी ने मोबाईल वैन द्वारा साकची टिस्को गेट एवं जेनरल आफिस गेट पर जाकर असंगठित मजदूरों को उनके अधिकार के बारें मे जागरूक किया । साथ ही श्रमिक कानून , ई श्रमिक कार्ड , पीएम श्रमिक बीमा एवं पेंशन योजना आदि के बारे मे भी जानकारी दिया और डालसा द्वारा उपलब्ध पम्पलेट व बुकलेट भी बांटे गये ।
Comments are closed.