Jamshedpur Today News:डालसा सचिव ने पीएलवी व पैनल लॉयर के साथ गुगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन सेशन लिया
जमशेदपुर । जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा गुगल मीट के माध्यम से लीगल ओरिएंटेशन प्रोग्राम के तहत रविवार को ऑनलाइन सेशन लिया गया । इस ऑनलाइन सेशन में डालसा के पीएलवी एवं पैनल लॉयर शामिल हुए । सेशन में डालसा के प्रभारी सचिव व एसीजेएम चन्द्रभानु कुमार ने नालसा एवं झालसा के निर्देश पर फरवरी माह में होने वाले लीगल इम्पावरमेंट कैंप के बारें में चर्चा किया और उक्त कैंप में डालसा के माध्यम से अधिक से अधिक वेनिफिशियरियों को लाभ दिलाने के लिए सभी पीएलवी व पैनल लॉयर को जमीनी स्तर पर काम करने को कहा । साथ ही उन्होंने विशेष रूप से डायन विसाही , बाल विवाह , दहेज प्रथा , बालश्रम , शिशु प्रोजेक्ट , भिक्टिम कम्पन्सेशन , नशापान , सरकार द्वारा संचालित योजनाएं आदि के बारे में लोगों को जागरुक करने एवं पीड़ित लोगों को लाभ पहुँचाने में बढ़ चढ़ कर हिसा लेने की बात कही।
Comments are closed.