Jamshedpur News-एमजीएम अस्पताल में डालसा चलाया जागरूकता अभियान , लोगों को किया कानून के प्रति जागरूक
जमशेदपुर । भारत का अमृत महोत्सव अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर द्वारा एमजीएम अस्पताल में शुक्रवार को जागरूकता अभियान चलाया गया । डालसा टीम ने इस अभियान के तहत अस्पताल में मौजूद पारा मेडिकल स्टाप , स्वीपर , होमगार्ड , मरीज के परिजनों को निःशुल्क विधिक जानकारी दिया और विभिन्न कानूनों एवं योजनाओं से सम्बंधित बुकलेट व पम्पलेट भी बांटे । साथ ही नालसा एवं झालसा के स्कीम तथा केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाएं के बारे में भी बताया गया । इसके अलावे अस्पताल में भर्ती मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलने वाली सुबिधाओं के बारे में जानकारी दी गयी । डालसा टीम ने एमजीएम अस्पताल के अलावे छाया नगर , चंडी नगर , किशोरी नगर , कालिंदी बस्ती , स्लैग रोड , ग्वाला बस्ती आदि जगहों में भी सघन जागरूकता अभियान चलाया और डोर टु डोर कम्पेनिंग कर लोगों को कानून के प्रति जागरूक किया गया । जागरूकता अभियान के दौरान लोगों को ई श्रमिक कार्ड , श्रमिक विमा पेंशन योजना , राशन कार्ड , आयुष्मान कार्ड , वृद्धा एवं विधवा पेंशन , विकलांगता पेंशन , शिशु प्रोजेक्ट सहित अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया । साथ ही व्यक्ति को किसी भी तरह के समस्या उत्पन्न होने पर निःशुल्क समाधान पाने के लिए सिविल कोर्ट स्थित डालसा कार्यालय अथवा एमजीएम अस्पताल में ब्लड बैंक एवं स्कीन ओपीडी के समीप डालसा द्वारा संचालित कानूनी सहायता केंद्र में सम्पर्क करने को कहा गया । डालसा टीम में पैनल अधिवक्ता शमशाद खान , पीएलवी नागेन्द्र कुमार एवं अरुण रजक मुख्य रूप से उपस्थित थे । शुक्रवार को डालसा द्वारा पुरे जिले में सघन रूप से जागरूकता अभियान चलाया गया । यह अभियान 2 अक्टूबर को शुरू किया गया था और आगे भी 14 नवम्बर तक चलेगा
Comments are closed.