Coronavirus Cases In Jamshedpur: जमशेदपुर में कोरोना विस्फोट, आज आए 43 केस
देखे किन किन क्षेत्रो मे मिला कितना केस
जमशेदपुर।
शहर मे कोरोना के मामले मे एक एक वृद्धि हुई है।पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार आज जमशेदपुर मे कोरोना पोजिटिव के 43 मामले सामने आए है। इसके साथ जिले में कोरोना पोजिटिव की संख्या बढकर 51 हो गई है। उधर दुसरी ओर आज ठीक होने पर सात लोगो को छुट्टी दे दी गई है। उधर आज मिले आकड़े अनुसार बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के 9 मामले आए है। इसके अलावे सोनारी-1,कदमा -4, घाटशिला-2,टेल्को -2, साकची -3 , सिदगोङा-2 ,बिरसानगर-1,मानगो -5 , बारीडीह -4,परसूडीह-1, सुंदरनगर-3 और गोलमुरी -6 शामिल है। वही इसे लेकर जिला प्रशासन काफी सर्तक हो गया है ।वही जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने जिला वासियो से अपील की है कि वे घरों से बिना काम का नहीं निकले और निकले भी तो सामाजिक दूरी का ख्याल अवश्य रखें इसके अलावा मास्क भी जरूर पहने और कोरोनावायरस राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का अवश्य पालन करें।
Comments are closed.