जमशेदपुर।
जमशेदपुर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार कोरोना के पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना के पांच मामले सामने आए है। इसके साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या 44 हो गई हैं। वही कोरोना से ठीक होने पर तीन लोगो को छुट्टी दी गई हैं।
वही बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।जला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोरोना को लेकर सरकार के द्वारा जारी दिशा -निर्देशों का पालन करे।
इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur Today News:जमशेदपुर U15 को JSW यूथ कप में बेंगलुरू FC से 3-2 से मिली हार
कोविड-19 अपडेट : भारत में पिछले 24 घंटों में 9,111 नए मामले सामने आए
देशभर में कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से मिली जानकारी अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 9,111 नए मामले सामने आए। भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या 60,313 है।राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक कुल 220.66 करोड़(95.21 करोड़ दूसरी डोज और 22.87 करोड़ प्रीकॉशन डोज) टीके लगाए जा चुके हैं। बीते चौबीस घंटों में 198 टीके लगाए गए। सक्रिय मामलों की दर 0.13 प्रतिशत है। स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.68 प्रतिशत है। सबीते चौबीस घंटों में 6,313 लोग स्वस्थ हुए,अब तक स्वस्थ हुए कुल लोगों की संख्या 4,42,35,772 है। पिछले 24 घंटों में 9,111 नए मामले सामने आए
दैनिक सक्रिय मामलों की दर 8.40 प्रतिशत है। साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 4.94 प्रतिशत है। अब तक 92.41 करोड़ जांच की जा चुकी हैं,बीते चौबीस घंटों में 1,08,436 जांच की गई।
Comments are closed.