JAMSHEDPUR
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी बब्लू झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की आज नरेंद्र मोदी जी ने आगामी चुनाव में अपनी हार को देखते हुए किसान विरोधी तीन काला कानून वापस लेने का ऐलान किया। उनकी नियत और बदलते हुए रुख़ पर विश्वास करना मुश्किल है।
जहां 600 से अधिक किसानों की शहादत, 350 से अधिक दिन का संघर्ष, नरेंद्र मोदी जी आपके मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल कर मार डाला, उनको कोई परवाह नहीं थी।
बीजेपी पार्टी के नेताओं ने किसानों का अपमान करते हुए उन्हें आतंकवादी, देशद्रोही, गुंडे, उपद्रवी कहा और तो और आपने खुद आंदोलनजीवी बोला..उनपर लाठियाँ बरसायीं, उन्हें गिरफ़्तार किया।
अब चुनाव में हार दिखने लगी तो आपको अचानक इस देश की सच्चाई समझ में आने लगी – कि यह देश किसानों ने बनाया है, यह देश किसानों का है, किसान ही इस देश का सच्चा रखवाला है और कोई सरकार किसानों के हित को कुचलकर इस देश को नहीं चला सकती।
बब्लू झा ने कहा की इतिहास गवाह है देकर अपने प्राणों का बलिदान ,भारत बचा गया मेरे देश का किसान और गांधी जी की सत्याग्रह फिर जीत गया।
किसान की सदैव जय होगी।
Comments are closed.