Jamshedpur Today News ;सामाजिक संस्था कोशिश की सराहनीय पहल
निःशुल्क मोक्ष वाहन सेवा जनसाधारण को किया समर्पित
जमशेदपुर। लौहनगरी की विभिन्न सामाजिक संस्था समय-समय पर लोगों की सुविधाएं और मदद के लिए निरंतर आगे आती रही है। इसी तरह के जनसेवा के कार्यों में अग्रणीय रूप से अपनी भूमिका निभाने वाली शहर की सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के द्वारा रविवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जंयती पर जनसाधारण को सुविधा हेतु निःशुल्क मोक्ष वाहन समर्पित किया गया। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि अंतिम यात्रा के समय व्यक्ति को विश्रामघाट तक पहुंचाने वाले मोक्ष वाहन को जरूरतमंद लोगों की सुविधा हेतु निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। वैश्विक महामारी कोरोनाकाल के दौरान इस सेवा की काफ़ी जरुरत महसूस की गई थी, खासकर गरीब जरूरतमंद तबके के लोगों को शमशान घाट तक शव पहुंचाने मे काफ़ी दिक्कत हो रही थी, जिसको दृष्टिगत रखते हुए इस सेवा की शुरुवात की गई है। उन्होंने बताया कि जब घर में कोई ऐसी कोई परिस्थिति होती है तो परिजन को कही दौड़-धूप ना करना पड़े, इस उद्देश्य के साथ यह छोटा सा प्रयास किया गया है। बताया कि वाहन के रखरखाव एवं अन्य खर्च पूर्ण रूप से संस्था द्वारा वहन किया जाएगा। वहीं, यह सेवा पुरे जमशेदपुर शहर के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोग संस्था के फ़ोन नंबर 7488189277 एवं 7991193541 पर चौबीस घंटे संपर्क कर सकते हैं।
इससे पहले, संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह समेत तमाम सदस्यों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान राजेश सिंह बम, विनय तिवारी, ह्नन्नी परिहार, प्रेम झा, पप्पू कुमार, राजेश कुमार सिंह, पीयूष ईशु, शैलेन्द्र प्रसाद, बंटी सिंह, सुमित सिंह, सुनील पांडेय, भरत भूषण मिश्रा, राजा अग्रवाल, राकेश गिरी, अंकित अरोड़ा, ऋषव सिंह, कुणाल शर्मा, कुमार गौतम, हर्ष सिंह, कुंदन सिंह, अजय जायसवाल, सुबोध शर्मा, राणा प्रताप सिंह, संजू सिंह, अविनाश मिश्रा, रितेश मिश्रा, रसविंदर सिंह, रमेश राजू, कुमार विवेक, शेखर बाबू, अमित वर्मा, हर्ष सिंह, चंकी समेत अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.