
रवि झा,(rabijha24@gmail.com)

जमशेदपुर।06 नवबरं
एक फिर स्वागत है हमारे पोर्टल www.biharjharkhandnewsnetwork.com में स्वागत है। दिन भर की दस प्रमुख दस खबरों के साथ रात दस बजे हम हाजिर है। आप अपनी राय rabijha24@gmail.com में दे सकते हैं।
1.पेट्रोल-डीजल पर अपने हिस्से का वैट कम कर जनता को शीघ्र राहत दे झारखंड सरकार: भाजपा
जमशेदपुर। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल से वैट घटाकर जनता को बड़ी राहत देने के पश्चात झारखंड सरकार द्वारा अपने हिस्से के वैट एवं सेस में कटौती करने संबंधी कोई पहल ना करने पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा। शनिवार को भाजपा महानगर उपाध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शीघ्र निर्णय लेने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने महानगर की ओर से ईमेल के माध्यम से जिला उपायुक्त को ज्ञापन प्रेषित किया।
2.सूर्य मंदिर सिदगोड़ा में छठ की तैयारियों जोरों पर, कोरोना निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाएगा पर्व।
जमशेदपुर । सूर्य मंदिर परिसर में छठ महोत्सव के तैयारी के संबंध में सूर्य मंदिर समिति द्वारा प्रेस वार्ता हुई। शनिवार को सूर्य मंदिर के साभागर में आयोजित प्रेस वार्ता में मंदिर समिति के कई पदाधिकारी शामिल हुए। प्रेस-वार्ता में बताया गया कि इस वर्ष छठ महोत्सव को सफल बनाने के लिए जहां जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है, वहीं मंदिर समिति ने कोरोना गाइड लाइन का हर हाल में पालन करने का निश्चय किया है। छठ महोत्सव कार्यक्रम की तैयारी मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के दिशा-निर्देश में की जा रही है। मंदिर समिति ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष सांस्कृतिक संध्या के कार्यक्रम एवं पिछले वर्षों की तरह बिना किसी लाभ हानि के पूजन सामग्रियों की बिक्री नहीं करने का निर्णय लिया है।
मंदिर समिति की ओर से 9 नवंबर को आर्थिक रुप से कमजोर व्रतधारियों के बीच नि:शुल्क पूजन सामग्रियों का वितरण किया जायेगा
3.शहरी क्षेत्र में 23 व ग्रामीण क्षेत्र में 68 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण
जमशेदपुर।
पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को शहर में 23 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 68 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का टीकाकरण किया जाएगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण मामले व त्योहारी सीजन को देखते हुए जिले के शत प्रतिशत योग्य लाभुकों के टीकाकरण का प्रयास है। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम संदीप कुमार मीणा ने कहा कि त्योहार के सीजन में कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने की आवश्यकता है। सभी नागरिक त्योहार के दौरान घर से बाहर निकलने से पहले वैक्सीन का पहला डोज जरूर ले लें, ताकि कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रह सकें। जिले के योग्य लाभुकों से अपील है कि वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीका लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों की सुविधा को देखते हुए लगातार शहर व ग्रामीण क्षेत्र में वॉक इन मोड में टीकाकरण कार्यक्रम किया जा रहा है। शहरी क्षेत्र में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग का भी विकल्प उपलब्ध है। जिलेवासी cowin.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं। मोबाइल वैन से वैक्सीनेशन के लिए कॉल करें 6207628627/7858038654 या ईमेल करें vaccination@gmail. com पर ।
4.भाजमो मानगो में घर घर जाकर 500 जरूरतमंद छठ व्रतधारियों तक सूप, फल एवं पूजन सामग्री बांटने कानिर्णय लिया.
जमशेदपुर।
भाजमो मानगो मंडल की छठ पर्व के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण बैठक मंडल अध्यक्ष कन्हैया ओझा की अध्यक्षता में आयोजित कि गई. बैठक में उपस्थित मंडल के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर छठ पूजा सेवार्थ एक कमेटी का गठन किया.
5.छठ गीत “अंकित आनंद बेटा बा तोहार” यूट्यूब पर रिलीज़
आसन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर केंद्रित महापर्व छठ की विशेष गीत “अंकित आनंद बेटा बा तोहार” शनिवार को यूट्यूब पर रिलीज़ हुई। जमशेदपुर के उदीयमान युवा पार्श्व गायक बिकेश सहाय ने इस गीत को स्वर दिया है। वहीं गाने के बोल सुनील सहाय एवं अंकित आनंद ने लिखी है। जमशेदपुर की शोभा म्यूज़िक स्टूडियो में गीत की रिकॉर्डिंग पूरी हुई है। शनिवार शाम को सिदगोड़ा के सुखिया रोड स्थित शोभा म्यूज़िक स्टूडियो में ‘अंकित आनंद बेटा बा तोहार’ छठ गीत का लोकार्पण संपन्न हुआ। अब यह गीत यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है, वहीं सोशल मीडिया के मार्फ़त भी इस गाने को प्रचारित और प्रसारित की जायेगी। गाने के लोकार्पण के मौके पर युवा समाजसेवी और बीजेपी नेता अंकित आनंद ने बताया कि यह गीत महापर्व छठ और पंचायत चुनाव पर विशेष रूप से केंद्रित है। एक प्रत्याशी के रूप में छठ परमेश्वरी से आशीर्वाद और विजयी बनाने की गुहार है। बताया कि वीडियो गीत में अंकित आनंद के भविष्य के लोकउपयोगी कार्यों, उपलब्धियों को दर्शाने के अलावे भविष्य की कार्ययोजनाओं को भी दिखाने की हर मुमकिन कोशिश की गई है।
7.छठ पर्व सामग्री का निःशुल्क वितरण करेगा तैलिक साहू समाज
जमशेदपुर। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू की अध्यक्षता में शनिवार को साकची गांधी घाट में हुई एक बैठक में हिंदुओं के पवित्र त्यौहार छठ पर्व के अवसर पर जरूरतमंदों के बीच कल यानि रविवार से छठ पर्व सामग्री का निःशुल्क वितरण करने का निर्णय लिया गया। बैठक का संचालन जिला कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार ने किया। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार समाज के द्वारा रविवार 7 नवंबर को साकची गोलचक्कर में 11 बजे लौकी वितरण, 9 नवंबर मंगलवार को साकची गोलचक्कर में सूप वितरण, छठ पूजा सामग्री तथा 10 नवंबर बुधवार को दोपहर 2 बजे मानगो घाट में गाय का दूध, दातुन, सिंदूर, कपूर एवं 11 नवंबर गुरूवार की सुबह 6 बजे छठ व्रत धारियों के बीच में बिस्कुट चाय का वितरण किया जायोगा।
8.त्रिपुरा के दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग पर राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन
जमशेदपुर।
शनिवार को इंडियन नेश्नल कांग्रेस ने उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम ज्ञाप सौपा है। ज्ञापन के माध्यम सें मांग की गई है कि त्रिपूरा के दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया है कि एक विशेष समुदाय को निशाने पर रखकर दंगाई इस तरह का कार्य रहे हैं। वहां से मंदिरों को तोड़ने का काम किया जा रहा है।त्रिपूरा में सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से किसी तरह की पहल नहीं की जा रही है। त्रिपूरा सरकार के बारे में कहा गया है कि देश विरोधी कार्य कर रही है. सरकार को अविलंब बर्खास्त किया जाना चाहिए।
9.खड़गपुर –टाटा –खड़गपुर लोकल 9 नवबंर से
जमशेदपुर।
कोरोना काल में बंद हुए ट्रेन सेवा अब धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी है। टाटा –बरकाकाना पैसेजर .टाटा- गूवा पैसेजर के बाद अब खड़गपुर टाटा लोकल को हरी झंडी मिल गई है।यह लोकल ट्रेन 9 नवंबर से पटरी पर लौट रही है। ट्रेन संख्या 08071(Old No.58021) खडगपुर से दिन के 11.45 मिनट में प्रस्थान करेगी। जिसका टाटा नगर दोपहर के 2.50 मिनट में आगमन होगा। वही टाटानगर से यह ट्रेन 10 नवबंर से प्रतिदीन चलाकरेगी। टाटानगर से यह ट्रेन संख्या 08072(Old No.58022) शाम के 6.05 में प्रस्थान करेगी। रात के 9.20 मिनट मे खड़गपुर पहुंचेगी।
10. जमशेदपुर अधिसुचित क्षेत्र समिति ने छठ को लेकर छठ घाटो की साफ-सफाई एवं समतलीकरण कार्य शुरु किया
जमशेदपुर।
आस्था का महापर्व छठ के मध्यनजर जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी द्वारा निर्देशित दल द्वारा विभिन्न छठ घाटों का साफ-सफाई एवं समतलीकरण कार्य युद्ध स्तर पर करते हुए छठ व्रतधारियों के लिए तैयार किया जा रहा है । जिस से लोक आस्था का पर्व को “आस्था से स्वच्छता ” कार्यक्रम के तहत पिछले वर्ष से ज्यादा बेहतर तरीके से तैयार किया जा रहा है ।
–
