Jamshedpur Today News City Bulletin : @10PM शहर के दस बड़ी खबर के लिए यहां करे CLICK.

228

रवि झा,([email protected])

जमशेदपुर।07 नवबरं

फिर आ गए है दिन भर की दस प्रमुख दस खबरों के साथ रात दस बजे हम हाजिर है। हम एक फिर स्वागत है हमारे पोर्टल www.biharjharkhandnewsnetwork.com  में स्वागत है।  आप अपनी राय [email protected] में दे सकते हैं।

1.सोमवार को पेट्रोल 98.45   और डीजल 91.48

जमशेदपुर।

IOC  से मिली जानकारी अनुसार सोमवार को जमशेदपुर में पेट्रोल की कीमत 98.45 रुपया होगा। जबकि डीजल की कीमत 91.48 प्रतिलीटर रहेगा।

2 जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 621वें नेत्र शिविर  का आयोजन

जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 621वें नेत्र शिविर के ऑपरेशन सत्र का उद्घाटन अशोक भालोटिया, अजय भालोटिया, रमेश भालोटिया, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल, रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, समाजसेवी श्रवण देबुका, बनवारी लाल नेवटिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। जाने माने नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा, डॉ. विवेक केडिया एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम ने 28 नेत्र रोगियों का ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण किया। सोमवार को ऑपरेशन कराये नेत्र रोगियों के आंखों की पट्टी खोलकर अंतिम जांच किया नेत्र चिकित्सकों की टीम द्वारा की जायेगी, जिसके पश्चात उन्हें आवश्यक दवा व चश्मा प्रदान कर आंखों की देखभाल के सम्बन्ध में जानकारी देकर उन्हें विदा किया जायेगा। ऑपरेशन सत्र के दौरान समाजसेवी कमल किशोर लड्ढा, पप्पू मिश्र, किशन अग्रवाल एवं रेड क्रॉस सोसाईटी के कार्यकर्ता उपस्थित थें।

3. रेड क्रॉस सोसाईटी  भवन में रक्तदान शिविर 8 नवबंर को 

जमशेदपुर,। प्रत्येक माह की तरह रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम का मासिक रक्तदान शिविर 8 नवम्बर सोमवार को रेड क्रॉस भवन, साकची में प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक आयोजित होगा। जाने माने समाजसेवी एवं रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के रक्तदान समिति के अध्यक्ष श्री अरुण बांकरेवाल के संयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा। रक्तदान शिविर में कोई भी रक्तदाता जिनके पिछले रक्तदान से 90 दिन पूरा हो गया हो वो रक्तदान कर सकेंगे।

4.शहरी क्षेत्र में 24 व ग्रामीण क्षेत्र में 69 सेंटर पर कल होगा टीकाकरण

जमशेदपुर।

पूर्वी सिंहभूम जिले में सोमवार को शहरी क्षेत्र में 24 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 69 टीका केंद्रों पर 18 वर्ष के ऊपर के सभी लाभुकों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग- सह- एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने बताया कि लाभुकों की सुविधा को देखते हुए मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा दी जा रही है। किसी एक स्थान पर 10 या इससे ज्यादा व्यक्ति हों जिन्हें टीका लेना है तो वे 6207628627 या 7858038654 पर कॉल कर या [email protected] पर ईमेल के माध्यम से वैक्सीनेशन सेल में सम्पर्क स्थापित करते हुए मोबाइल वैन से टीकाकरण की सुविधा का लाभ ले सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के सभी टीका केन्द्र वॉक इन मोड में संचालित किए जा रहे हैं वहीं शहरी क्षेत्र में कीनन स्टेडियम सेशन साईट को छोड़कर अन्य सभी सेंटर में ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। जिले के सभी योग्य लाभुकों से अपील है कि वे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें। जिन्होंने कोविड टीका का दूसरा डोज अबतक नहीं लिया है वैसे लाभुक भी जल्द से जल्द टीका लेना सुनिश्चित करें। cowin.gov.in पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।

5. मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक सरयू राय ने जमशेदपुर अक्षेस एवं मानगो नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया

जमशेदपुर।

स्वास्थ्य मंत्री सह विधायक जमशेदपुर पश्चिमी  बन्ना गुप्ता एवं विधायक जमशेदपुर पूर्वी  सरयू राय के द्वारा जमशेदपुर अक्षेस एवं मानगो नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया । स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता द्वारा स्वर्णरेखा गाँधी घाट एवं दोमुहानी घाट का निरीक्षण करते हुए डेंजर ज़ोन चिह्नित करने, छठ व्रतधारियों के लिए पर्याप्त मात्रा में चेंजिंग रूम, ध्वनि विस्तारक यंत्र एवं कोविड 19 से बचाव हेतु मास्क सैनेटाइजर की व्यवस्था हेतु आवश्यक निदेश दिया गया ।विशेष पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पूर्व से ज्यादा चेंजिंग रूम और मास्क सैनिटाइजर की भी व्यवस्था घाट किया जा रहा है । इसके साथ ही पर्याप्त संख्या में गोताखोर की भी मौजूद रहेंगे । माननीय विधायक श्री सरयू राय द्वारा बगुन्हातु, बिहारी घाट, निराला पथ, जिला स्कूल एवं भोजपुर छठ घाट का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निदेश देते हुए रास्ते का समतलीकरण कर सुगम बनाने हेतु मिट्टी डालने एवं डेंजर ज़ोन चिन्हित करने एवं प्रकाश व्यवस्था का कार्य ससमय पूर्ण करने हेतु आवश्यक निदेश दिए ।

6. आदित्यपुर पहुंचे स्वास्थय मंत्री बन्ना गुप्ता 

जमशेदपुर।

आदित्यपुर के रहने वाले कांग्रेस नेता व सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे के पिता पंडित जगत नारायण चौबे जी का निधन हो गया था। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता आज उनके निवास पर जाकर परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त किया

7.जुआ अड्डा पर छापा, पिस्तौल व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार

जमशेदपुर।

झारखंड के जमशेदपुर के मानगो थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जुआ अड्डा पर  छापामारी कर देसी पिस्तौल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हालाकि इस दौरान अन्य आरोपी भागने में सफल रहे। पकड़ गए लोगो में  मानगो जवाहरनगर रोड नंबर 13 का शहनवाज अंसारी और जवाहरनगर रोड नंबर चार का सूरज शामिल है।

8.सेना के द्वारा विजय का प्रतीक अग्नि मशाल का मानगों की पावन धरती पर पहुंचने पर भाजपा नेता विकास सिंह ने स्वागत किया

जमशेदपुर।

पाकिस्तान के युद्ध में फतह के 50 वर्ष पूरे होने पर सेना के द्वारा विजय का प्रतीक अग्नि मशाल का मानगों की पावन धरती पर पहुंचने पर भाजपा नेता विकास सिंह ने अपने साथियों के साथ जमकर किया स्वागत । विकास सिंह ने विजय का प्रतीक अग्नि मशाल में पुष्प अर्पित किया , मौके में सभी धर्म और समुदाय के लोग एकत्रित होकर भारत माता की जय और वंदे मातरम का गगनभेदी नारा लगाकर अग्नि मशाल का जोरदार स्वागत किया। विकास सिंह ने कहा कि जिस विजयी युद्ध को हम सभी देख नहीं पाए जिस पल का सुखमय आनंद नहीं प्राप्त हो सका । आज वह सपना सेना के जवानों ने पूरा कर दिया। सेना के जवानों के द्वारा मानगो की पावन धरती से जब विजय का प्रतीक अग्नि मसाल गुजरा तो हम सभी का गौरव से सीना चौड़ा हो गया ।

9.जिला में रविवार को एक मिला कोरोना संक्रमित

जमशेदपुर।

पूर्वी सिहभूम जिला वाले लोगो के लिए कोरोना के मामलें में राहत वाली खबर है।  जिला प्रशासन से मिली जानकारी अनुसार आज जमशेदपुर में मात्र एर कोरोना  पोजिटीव मामले सामने आए है। जो बागबेड़ा का रहने वाला है। जबकि तीन लोगो को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। वही जिला के उपायुक्त सुरज कुमार ने लोगो से अपील की  है कि पर्व त्योहार का समय है कोरोना गाइड लाईन पालन जरुर करे।

10.सुरछंदम” का शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम 13 नवम्बर को
जमशेदपुर
शहर की शास्त्रीय संगीत को समर्पित संस्था “सुरछंदम” जमशेदपुर के तवाधान में दिनांक 13 नवंबर २०२१ शनिवार को शाम 5:30 बजे मिस्टी इन् , कासीडीह में शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम “रिथम एंड मेलोडी” का आयोजन किया जायेगा I कार्यक्रम में शिंजिनी बोस ( शास्त्रीय नृत्य ) , प्रीता बनर्जी (भजन ) , आकाश रंजन ( एकल तबला वादन ) , कौस्तुभ बागची ( शास्त्रीय गायन ) , एन ०आकाश मूर्ती (ग़ज़ल ) पेश करेंगे . इसके अलावा कार्यक्रम में भारतीय मूल के जर्मनी निवासी डॉ०शुब्रोदीप पाठक सितार वादन पेश करेंगे I प्रज्ञा बनर्जी , श्यामा चक्रवर्ती , सनत सरकार , प्रदीप भट्टाचार्जी एवं धृतिमान कार्यक्रम में संगत कलाकार रहेंग I
-: “सुरछंदम” का परिचय :-
“सुरछंदम” की स्थापना सन 2000 शहर के जाने माने शास्त्रीय संगीत के कलाकार बिप्लब कुमार मित्रा एवं अनुराधा मित्रा की द्वारा किया गया था I यह संस्था को युवा पीढ़ी को समर्पित संस्था है, जो की समय समय पर युवा प्रतिभावों को बड़ा मंच प्रदान करता है I संस्था के कार्यकारी निदेशक नीलांजन मित्रा है जो की शहर के जाने माने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शास्त्रीय संगीत गायक है I

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More