Jamshedpur Today News-छठ पर्व में हर तबके की श्रद्धा और आस्था है : मंगल कालिंदी
जरूरतमंद लोगों के बीच में छठ पर्व की सामग्री का विधायक मंगल कालिंदी ने किया वितरण
Jamshedpur
लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर जुगसलाई विधायक माननीय मंगल कालिंदी ने समर्थकों के साथ जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के सरजामदा में जरूरतमंद लोगों के बीच निशुल्क लौकी ,गेहूं , नारियल और गाजर का वितरण किया।
मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि छठ पूजा को लेकर लोगों में गजब का उत्साह है तथा भगवान सूर्य के प्रति उनकी आस्था सा़फ झलकती है. चार दिनों तक चलनेवाले लोक आस्था के इस त्योहार में समाज के हर तबके की श्रद्धा और आस्था है हम समाज के वैसे लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और छठ महापर्व का अनुष्ठान कर रहे हैं उनकी एक छोटी सी मदद सामग्री देकर करने की कोशिश की है..
मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड सचिव मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र सिंह ,राकेश चक्रवर्ती, मानिक महतो, पंचायत समिति सदस्य नागी बोइपाई, अविनाश सिंह ,संतोष शाह ,लड्डू पाजी, बप्पी दा झामुमो कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित थे..
Comments are closed.