Jamshedpur today news:बन्ना गुप्ता फैन्स क्लब के जी.सी मोहंती (विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग) के देखरेख में कंबल वितरण हुआ
Jamshedpur ।
बिगड़ते मौसम के बीच में बन्ना गुप्ता फैन्स क्लब के जी.सी मोहंती (विधायक प्रतिनिधि शिक्षा विभाग) के देखरेख में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के गरीबों में पहुँचे कर कार्यकर्ताओं संग 200 जरूरतमंद लोगों को कंबल दिया।
मंत्री बन्ना गुप्ता के दिशा निर्देश पर ठंड के बड़ते प्रकोप को देखते हुए आज उलीयान मेन रोड के समीप 200 गरीबों के बीच कम्बल वितरण किया गया. इस अवसर पर मनोज झा वरिष्ठ महामंत्री कांग्रेस जिला कमेटी ,कदमा सोनारी कांग्रेस अध्यक्ष बबुआ झा, मुख्य कार्यालय प्रभारी संजय तिवारी, कदमा थाना अध्यक्ष कैलाश रजक,बिजली विभाग के रवि दुबे, शिक्षा विभाग के अमित कुमार, निगरानी विभाग के राजकुमार दास, राकेश जसवाल ,विशाल(पिंटू), छोटू, मुख्य रूप से शामिल थे।
Comments are closed.