जमशेदपुर। श्री श्याम सेवा समिति की वार्षिक बैठक में नयी कमिटी का गठन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से कमल जालान को अध्यक्ष बनाया गया। चांडिल सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में आयोजित सभा में समिति के संयोजक राजेश पसारी ने नये अध्यक्ष कमल जालान को शपथ दिलाई। निर्वतमान अध्यक्ष संदीप सुलतानिया ने अपने कार्यकाल में किए गए कार्यों को विस्तार पर पूर्वक बताया और नये अध्यक्ष को अपना कार्यभार सौंपते हुए पूरा सहयोग देने का वादा किया। कमल जालान ने अपनी टीम के साथ पद संभालने के बाद कहा कि जो जिम्मेदारी समिति ने मुझे दी है मैं उसमें सफल होने का भरपूर प्रयास करूंगा। सभी सदस्यों को साथ लेकर एंव वरिष्ठ जनों के आशीर्वाद से जनहित में जो कार्य होगा सभी के सहयोग से किया जाएगा। साथ ही कहा कि राम नवमी के अवसर पर जो अखाड़ा निकलेगा उसमें ठंडे पानी, शरबत एवं लड्डू की व्यवस्था समिति की ओर से की जाएगी। पुरानी कमिटी के कार्यकाल में मुक्तिधाम में जो कार्य किया गया, उसकी सबने प्रशंसा की और कहा कि जनहित में ऐसे ही कार्य आगे भी होते रहेगे। नयी कमिटी में अमित बगड़िया व पंकज पसारी को उपाध्यक्ष, आयुष पसारी को सचिव प्रवीण जालान को सह सचिव अभिषेक चौधरी को कोषाध्यक्ष, अभिषेक जालान को सह कोषाध्यक्ष और विवेक सुल्तानिया को मीडिया प्रभारी बनाया गया। सचिव को अनिल जालान, कोषाध्यक्ष को दिनेश जालान एवं कार्यकारिणी कमेटी को नवीन पसारी ने शपथ दिलाई। इस मौके पर राजेश पसारी, अनिल जालान, नवीन पसारी, दिनेश जालान, अभिषेक चौधरी, संदीप सुलतानिया, प्रवीण जालान, विवेक सुलतानिया, बिमल जालान, प्रकाश पसारी, अतुल सुल्तानिया, रोनक पसारी, पंकज जालान, मनोज जालान आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.