Jamshedpur Today News :स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे एवं स्वर्गीय चितरंजन मुखर्जी के याद में आयोजित रक्तदान शिविर का आयोजन

148

जमशेदपुर।

साकची स्थित रेड क्रॉस भवन परिसर में पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम की तरफ से भारत के वीर सपूत मंगल पांडे जी के शहादत दिवस के अवसर पर मानवता के कल्याणार्थ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शहीदों के सम्मान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पूर्वी सिंहभूम एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय चितरंजन मुखर्जी जी के स्मृति में आयोजित इस रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर 100 फिल्ड रेजीमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ए बी मोगल एवं सूबेदार मेजर लक्की राकेश जी अपनी टीम के साथ शामिल हुए तथा साथ ही साथ स्वर्गीय चितरंजन मुखर्जी के सुपुत्र सुदीप्तो मुखर्जी एवं समाजसेवी नीरज सिंह भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य रूप से रेड क्रॉस के सचिव विजय सिंह, डी के घोष, पूर्व सैनिक सेवा परिषद के पूर्व प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष बृज किशोर सिंह, जिला संयोजक राजीव रंजन, जिला सचिव दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष डॉ कमल शुक्ला आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें :-Indian Railway , IRCTC : 11 अप्रैल तक दक्षिण पूर्व रेलवे ने की 122 ट्रेनें रद्द , देखें लिस्ट

 

रक्तदान शिविर में 173 यूनिट रक्त संग्रह किया

 

अतिथियों के सम्मान के बाद आज का रक्तदान शिविर सुबह 9:00 बजे प्रारंभ हुआ और संध्या 4:00 तक चला जिसमें शहर के तमाम रक्तदाताओं ने रक्तदान करके शिविर को सफल बनाने में सहयोगी की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के संचालन में ब्लड बैंक की टीम एवं रेडक्रास के वोलेंटियर्स के द्वारा अतुल्य सहयोग प्राप्त हुआ। इस शिविर में कुल 173 यूनिट रक्त प्राप्त हुए। पूर्व सैनिकों के अतिरिक्त भारी संख्या में मातृशक्ति की महिलाओं एवं लौह नगरी के असैनिक लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्तदाताओं को गिफ्ट के अलावा मैडल पहना कर सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़ें :- JAMSHEDPUR TODAY NEWS : सुरभि शाखा का स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित, बांटे सेनेटरी पैड

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में सतनाम सिंह अशोक श्रीवास्तव कुंदन सिंह रवि कुमार अनुज सिंह उपेंद्र प्रसाद सिंह रमेश सिंह विजय शंकर पांडे परमेश्वर पांडे कोमल दुबे मुन्ना दुबे उत्पल सिन्हा मनोज ठाकुर शिव शंकर चक्रवर्ती कांति कुमार अजय कुमार रामाशंकर सिंह हिमांशु मंडल भोला सिंह रमेश प्रसाद शर्मा हंसराज सिंह महेश कुमार अभय सिंह आनंद पाठक अशोक बाजपेई बलराम पटसानी आदि सैकड़ों पूर्व सैनिक एवं मातृशक्ति में बबली रितु रीना हिमशिखा रूबी रंजना शामिल थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More